scorecardresearch
 

दिल्ली-राजस्थान में बारिश के आसार, पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तराखंड में जारी येलो अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक हिमालय के क्षेत्र से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है. जबकि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है.

Advertisement
X
Mausam,Weather Forecast Update Today 11 December 2020 (फाइल फोटो-PTI)
Mausam,Weather Forecast Update Today 11 December 2020 (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
  • उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट
  • उत्तर भारत में शुष्क मौसम

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर भारत को 11 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रभावित करने वाला है. दक्षिण-पूर्वी और इससे सटे मध्य पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक एक ट्रफ रेखा बन गई है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आस-पास के भागों पर है. 

Advertisement


मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Moderate Rain) होने का अनुमान है.


हिमालय के क्षेत्र से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में 11-12 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है.

देखें: आजतक LIVE TV


मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फ से ढके पहाड़ी राज्यों में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने सोमवार तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की अनुमान लगाया है. 

Advertisement


बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा हल्की बारिश और हवा की गति तेज रहने के दिल्ली की हवा में प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार होने का अनुमान है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. 


वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के बीकानेर, उदयपुर एवं कोटा इलाके में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. राजस्थान में रात एवं दिन का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान लगाया है. 

मुंबई में हल्की बूंदाबांदी

महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में शुक्रवार तड़के में हल्की बारिश हुई. बूंदाबांदी से मुंबई के तापमान में गिरावट आने के साथ हवा में नमी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मुंबई के साथ पड़ोसी पालघर और ठाणे जिले में भी हल्की बारिश हुई. फिलहाल अगले दो दिन तक मौजूदा स्थिति बने रहने के आसार हैं.


उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 13 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बर्फबारी और बारिश के साथ ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 दिसंबर को गढ़वाल क्षेत्र में ओलावृष्टि, हिमपात और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है.

Advertisement


इन राज्य में भी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में 11 दिसंबर को बिजली कड़कने के साथ ओले पड़ सकते हैं. इसके अलावा 12 दिसंबर को उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement