scorecardresearch
 

Weather Today: कश्मीर से लेकर राजस्थान तक बढ़ी ठंड, दिल्ली में 8 डिग्री पारा, जानें मौसम का हाल

IMD, Weather Updates: भारत मौमस विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना रहने का अनुमान है.

Advertisement
X
Weather Forecast Today 11 December 2021: मौसम की जानकारी
Weather Forecast Today 11 December 2021: मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली की हवा में मामूली सुधार
  • राजधानी के तापमान में गिरावट

Weather Forecast Updates: भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. आंध्र प्रदेश तट और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) होने के बाद अब मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक के तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है.

Advertisement

सर्दी के जोर पकड़ने के साथ ही राजस्थान के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चुरू में रात न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहींस सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, नागौर और पिलानी में 6 डिग्री जबकि अलवर में 7.3 डिग्री और बीकानेर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान दर्ज किया गया है.

भारत मौमस विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना रहने का अनुमान है. दिल्ली में अगले 3-4 दिन तापमान के गिरे रहने के साथ ही कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

वहीं, पहाड़ों की तरफ से आ रही ठंडी हवा ने राजधानी का प्रदूषण काफी कम कर दिया है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने के साथ हवा की गुणवत्ता अब बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गई है. अगले चार दिन यानी 11 दिसंबर तक प्रदूषण अधिक परेशान नहीं करेगा. 

Advertisement

कश्मीर घाटी के तापमान में गिरावट
कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान (MinimumTemperature) में कमी आई है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बीते दिन गुलमर्ग, घाटी में सबसे सर्द स्थान रहा. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि श्रीनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिन में जम्मू-कश्मीर में शुष्क लेकिन ठंडे मौसम का पूर्वानुमान जताया है.


 

Advertisement
Advertisement