scorecardresearch
 

Weather Updates: यूपी-उत्तराखंड में बारिश, बदरीनाथ हाई-वे पर भूस्खलन के बाद गांव में घुसा मलबा

उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है. बदरीनाथ हाईवे के किनारे बसे नरकोटा गांव में कई घरों में मलबा घुसने से अफरा तफरी का माहौल है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Advertisement
X
Landslide in Uttarakhand ((Photo- Praveen Semwal)
Landslide in Uttarakhand ((Photo- Praveen Semwal)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बदलेगा मौसम, तापमान में गिरावट
  • उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
  • मुंबई में 13-14 जून को भारी बारिश का अलर्ट

India Weather Forecast Today, IMD Updates: बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. अगले 24 घंटों के दौरान ये और सशक्त हो सकता है. वहीं, पंजाब और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इससे मौसमी गतिविधियों में बदलाव हो रही है. 

Advertisement

Rain in UP: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम, कई इलाकों में बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज (12 जून) हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (शनिवार) हल्की बारिश होने की उम्मीद है. जिससे उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कासगंज, देवबंद, नजीबाबाद, सहारनपुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, चंदौसी, बिलारी और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है.

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में भारी बारिश, कई जगह भूस्खलन
उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन (Landslide) हुआ है. बद्रीनाथ हाईवे के किनारे बसे नरकोटा गांव में कई घरों में मलबा घुसने से अफरा तफरी का माहौल है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिन भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज हवाओं की चलने की आशंका है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.  

Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और झोंके वाली हवा के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने 15 जून तक दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

Delhi Weather Forecast Today 12 June 2021, IMD Updates

Mumbai Weather: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने मुंबई और ठाणे समेत कई स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में 13-14 जून को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में शनिवार के लिए भी इसी तरह का अलर्ट जारी है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का दौर जारी
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है. प्रदेश में गंगानगर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को चूरू में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़-पिलानी में 43.3-43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने आज (शनिवार) पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में लू चलने और पूर्वी राजस्थान के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबादी की संभावना जताई है.

Advertisement

Rain Prediction: इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है.


 

Advertisement
Advertisement