मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. राजगढ़, कोटपूतली, अलवर, नंदगांव, बरसाना, जट्टारी, बुलंदशहर, खुर्जा, सियाना, गढ़मुक्तेसर, हस्तिनापुर, चांदपुर में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है.
Kotputli (Rajasthan) during next 2 hours. Hail storm/precipitation is likely over and nearby Bahjoi, Chandausi, (UP) during next 1 hour.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 12, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे और मौसम विभाग ने शाम में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) इस मौसम में औसत तापमान से 2 डिग्री कम 23 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन भर बादल छाए रहेंगे औ हल्की बारिश या बूंदाबादी होने के आसार हैं.
Cyclone: साल के पहले चक्रवाती तूफान की चेतावनी, केरल-गुजरात समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के एक्टिव होने से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बारिश से मौसम का मिजाज बदला है. मौसम विभाग ने 13 मई के लिए भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश होना का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर बादलों के बीच गरजने के साथ बारिश हुई. जबकि, पश्चिमी राजस्थान में एक दो जगह धूल भरी आंधी चली है. जयपुर में सोमवार रात भी बूंदाबांदी हुई और मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे.
मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, असम, मेघालय और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, यूपी के कुछ हिस्सों नें धूल भरी आंधी चल सकती है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और नैनीताल में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मौसम विभाग ने 13 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.