scorecardresearch
 

Weather Forecast Updates: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, केरल में बारिश, जानें यूपी समेत अन्य राज्यों का मौसम

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में मुरादाबाद, बदायूं और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
Weather Forecast today 12 September 2020: मौसम का हाल
Weather Forecast today 12 September 2020: मौसम का हाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश की राजधानी दिल्ली में उमस भरा मौसम
  • कर्नाटक-केरल में भारी बारिश का अनुमान

मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर बनी हुई है. जबकि, पश्चिमी तटों पर महाराष्ट्र से केरल तक ट्रफ अभी भी सक्रिय है. जिसके चलते पश्चिमी तटों पर मॉनसूनी बारिश हो रही है. जबकि अरब सागर के मध्य पूर्वी हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार केरल में बारिश का सिलसिला जारी है.

Advertisement


केरल के मलप्पुरम में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 13 सितंबर को केरल के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी हो रही है. हालांकि, पिछले दो दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है, लेकिन 13 सितंबर से पहले बारिश की संभावना नहीं है.


वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में मुरादाबाद, बदायूं और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हल्की से तेज बारिश और पूर्वी इलाकों में अनेक स्थानों पर कहीं गरज-चमक के साथ तेज और कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement


दिल्ली में मौसम उमस भरा है. मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश नहीं होने की संभावना व्यक्त की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में सितंबर में सामान्यत: 66.4 मिमी की तुलना में सिर्फ 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 14-15 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है.

Delhi Weather Forecast Update

बता दें कि उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में गर्मी पड़ रही है. जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और केरल में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू और कश्मीर और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर आगामी कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में भी मौसम गर्म है. हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच दिनों में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि तटीय कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement