मौसम विभाग ने केरल के कई इलाकों में 15 जून के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि कोल्लम, तिरुवनंतपुरम, इडुकी में 16 जून के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी है.
India Meteorological Department (IMD) has issued orange alert for Kozhikode, Kannur and Kasargod districts for June 15 and June 16 and yellow alert in Thiruvananthapuram, Kollam, Pathanamthitta, Kottayam, Idukki, Alapuzha, Ernakulam, & Thrissur for June 15 in view of heavy rain
— ANI (@ANI) June 14, 2021
14/06/2021: 1455 IST; Thunderstorm with Light to moderate intensity rain with wind 20-40 kmph would occur over Viratnagar, Dausa, Rajgarh, Alwar, Lachmanngarh, Mehndipur, Mahwa (Rajasthan) and adjoining areas during the next 2 hours. pic.twitter.com/V7BbHoYh8v
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 14, 2021
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आधिकारिक तौर पर रविवार को हिमाचल प्रदेश पहुंच गया है. राज्य के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में आज यानी सोमवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. जबकि राज्य के कुछ निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है.
राजस्थान में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में अगले 2-3 दिनों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकांश हिस्सों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
लखनऊ में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. शहर की कई सड़कें पानी में डूब गई हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में आज (सोमवार) न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. दिन में गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है.
UP में मॉनसून की एंट्री, इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट
दिल्ली में मॉनसून मंगलवार को दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के मंगलवार तक दिल्ली पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. दिल्ली में15 जून को हल्की से मध्यम बारिश होगी. 18 जून तक दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पंजाब के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून समय से पहले 13 जून को पहुंच गया है. विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में दोनों प्रदेशों के बाकी हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय जिलों के लिए 17 जून तक ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है. बेंगलुरु मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सीएस पाटिल के अनुसार पूरे राज्य में तेज बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Karnataka: Water being released from Tunga dam in Gajanur village of Shivamogga, as water level increases to heavy rainfall.
— ANI (@ANI) June 14, 2021
"Through crest gates, 1500 cusecs & through powerhouse, 5,800 cusec released. 21 gates opened," says Harish, an engineer of Upper Tunga project. pic.twitter.com/8OYxrWweAC
मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून को भी मुंबई में बारिश हो सकती है. मुंबई और ठाणे में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रत्नागिरि, रायगढ़ और आस-पास के इलाकों के लिए सोमवार तक रेड अलर्ट जारी किया गया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत को गर्म हवा के थपेड़ों और लू से राहत मिली है. विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में आज यानी 14 जून को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बाद मॉनसून अब यूपी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज दोपहर या शाम तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में मॉनसून पहुंच सकता है.
The entire Karnataka state is very likely to experience widespread rainfall till June 17. An orange alert (very heavy rainfall) has been put in place for coastal districts till June 17: CS Patil, Director, IMD Bengaluru pic.twitter.com/Jbj2DoQvZx
— ANI (@ANI) June 13, 2021
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस बार समय से पहले मॉनसून पहुंच रहा है. दिल्ली में मॉनसून सामान्य तारीख से 12 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून तक मॉनसून दिल्ली पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने राजधानी में कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हवाओं की गति भी 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. बारिश का यह दौर इस पूरे हफ्ते जारी रहने की संभावना है.