बीते 24 घंटे में देश के अलग-अलग स्थानों पर अच्छी मॉनसूनी (monsoon) बारिश हो चुकी है. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के उत्तरी (Northern Uttar Pradesh) और उत्तर पूर्वी हिस्सों (North Eastern parts ) में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ 16 जुलाई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश होने के आसार हैं. इधर, महाराष्ट्र के मुंबई, बिहार के कुछ जिलों समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है.
दिल्ली मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जुलाई को राज्य में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही दिल्ली में 18 जुलाई को भारी की संभावनाए हैं. इसके बाद 19 से 22 जुलाई तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
मुंबई में आज कुछ घंटों तक हुई बारिश से शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों तलाब में तब्दील हो गई. लोगों को घरों में पानी भर गया. देर रात हुई बारिश से शहर के निचले स्थानों पर जलजमाव हो गया है.
आने वाले दिनों में पंजाब में भी मौसम खुशनुमा हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 19 जुलाई के दौरान पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है. हालांकि, इसके बाद इसमें कमी आएगी.
मौसम लिभाग के अनुसार, दूसरे सप्ताह के दौरान मॉनसून ट्रफ के दक्षिण की ओर बढ़ने के साथ ही दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के हिस्सों, देश के पश्चिमी तट पर मॉनसून सक्रिय रहेगा. पश्चिमी तट के साथ अपतटीय ट्रफ भी सप्ताह के अधिकांश दिनों में बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान कासगंज (यूपी), विराटनगर (राजस्थान) के आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होगी साथ ही नरौरा, अतरौली, बुलंदशहर में भी हल्की बारिश होगी.
16/07/2021: 17:50 IST; Thunderstorm with light intensity rain would occur over and adjoining areas of Kasganj (U.P ), Viratnagar (Raj.) and light rain Narora, Atrauli, Bulandshahar during next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 16, 2021
बिहार में पहले से बारिश के कारण बाढ़ जैसे स्थिति पैदा हो चुकी है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार के लिए एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग का कहना है कि 17 से 19 जुलाई के दौरान उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 20 जुलाई को जम्मू और कश्मीरी में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसाल हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 17-19 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार है. उसके बाद 20 और 21 जुलाई के दौरान भी इन क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं.
19 जुलाई तक पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना है. उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने के आसार हैं. 18 जुलाई को पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना.
iii). Widespread rainfall with isolated heavy falls likely over northeast India and Sub-Himalayan west Bengal & Sikkim till till 19th July and decrease in intensity & distribution thereafter. Isolated very heavy rainfall likely over northeast India on 18th July
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 16, 2021
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के बिजली कड़कने से लोग और बाहर रहने वाले जानवर इस दौरान हताहत हो सकते हैं.
♦ Moderate to Severe thunderstorm with lightning very likely at isolated places over Gujarat, Madhya Pradesh and south Rajasthan during next 24 hours. They may cause injuries leading to casualties to people and animals staying outdoor.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 16, 2021