
Today Weather Forecast, IMD Updates: मॉनसून की अक्षीय रेखा बीकानेर, अलवर, इटावा, सुल्तानपुर, मुजफ्फरपुर, कूच बिहार, तेजपुर होते हुए नगालैंड की तरफ जा रही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के अनुसार उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और आस-पास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने के बावजूद बारिश नहीं होने से तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. हालांकि, IMD ने देश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है.
हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल यानी 18 जुलाई को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि 18 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में ऑरेंज-येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. जबकि 18 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है. हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 38.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि कल यानी 18 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों एवं मध्यम पहाड़ियों पर शनिवार को भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका की है. मौसम विभाग ने कहा कि 21 जुलाई के आस-पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.