scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: कोलकाता में भारी बारिश, दिल्ली समेत इन राज्यों में मॉनसून का इंतजार

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 जून 2021, 5:42 PM IST

Today Weather Forecast Updates, IMD Rain Alert: पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मुंबई, यूपी और बिहार में अभी बारिश (Rain) की गतिविधियां जारी रहेंगी. जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में अभी मॉनसून की बारिश के लिए इंतजार करना होगा. IMD के मुताबिक मध्य-अक्षांश पछुआ हवाओं के प्रतिकूल प्रभाव के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Monsoon 2021) के पहुंचने में देर हो सकती है. हालांकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में प्री मॉनसून बारिश हल्की से मध्यम रहने का अनुमान है.

Rain and weather Forecast Today 17 june 2021, IMD Updates (फोटो-PTI) Rain and weather Forecast Today 17 june 2021, IMD Updates (फोटो-PTI)
5:41 PM (3 वर्ष पहले)

Monsoon Update: उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून का अपडेट

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में आगामी दो-तीन दिनों में इसकी धीमी प्रगति होगी. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की उत्तरी सीमा दीव, सूरत, नंदरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर से गुजर रही है. आईएमडी ने पूर्वानुमान में कहा कि मॉनसून के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पहुंचने के लिए वायुमंडलीय स्थिति अनुकूल नहीं है.

3:17 PM (3 वर्ष पहले)

मॉनसून के दिल्ली पहुंचने में देरी क्यों?

Posted by :- Sana Zaidi

IMD अधिकारियों ने बताया कि पछुआ हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून के पहुंचने की गति प्रभावित हुई है. फिलहाल परिस्थितियां मॉनसून के राजस्थान, गुजरात के बाकी हिस्सों एवं पंजाब , हरियाणा और दिल्ली की ओर आगे बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं.

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में कब पहुंचेगा मॉनसून

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान में बीते दिनों से प्री मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है. बारिश से अब तापमान में गिरावट आई और गर्मी से मामूली राहत मिली है. 25 जून तक मॉनसून के राजस्थान में दस्तक देने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है.

12:56 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता समेत पूरे बंगाल में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में बारिश का दौर जारी है. हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, पूर्व व पश्चिम बर्द्धमान समेत विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले और दो दिनों तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है.

Advertisement
12:55 PM (3 वर्ष पहले)

Kolkata Weather: कोलकाता में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi
11:59 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Weather: दिल्ली के मौसम का हाल

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली के आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है.

delhi Weather Forecast Today 17 june 2021
11:55 AM (3 वर्ष पहले)

Gujarat Weather: गुजरात के कई जिलों में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में मॉनसून झूम के बरस रहा है. अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद समेत कई ज़िलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Rain Today: राजधानी दिल्ली में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi
11:19 AM (3 वर्ष पहले)

अरुणाचल प्रदेश में बारिश के बाद भूस्खलन

Posted by :- Sana Zaidi

अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आई हुई है. जिसमें नाहरलागुन इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. 

Advertisement
10:58 AM (3 वर्ष पहले)

Rain in Delhi: दिल्ली में बदला मौसम, कई जगह बारिश

Posted by :- Sana Zaidi
10:50 AM (3 वर्ष पहले)

Bihar Weather: बारिश से कई जगह बाढ़ के हालात

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं. गोपालगंज में निमुईया में सड़क बाढ़ के पानी में बह गई है. निमुईया पंचायत के डेढ़ दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं. करीब 15 गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है.

10:49 AM (3 वर्ष पहले)

महराजगंज में मॉनसून की बारिश से आफत

Posted by :- Sana Zaidi

महाराजगंज में मॉनसून की बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही चार दिनों से तेज बारिश और बाल्मीकि नगर बैराज से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक पानी के कारण दियारे इलाके में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. नेपाल ने बड़ी गंडक में 4 लाख लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे मुसीबत आई है. नेपाल के पहाड़ों से आए पानी के सैलाब ने भारतीय सीमा में तबाही मचाई है. महराजगंज के कई गांवों में पानी घुस गया है. 

10:32 AM (3 वर्ष पहले)

UP Weather: यूपी में इन जगहों पर बारिश का अनुमान

Posted by :- Sana Zaidi
9:42 AM (3 वर्ष पहले)

IMD Weather Update: बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भी हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisement
9:34 AM (3 वर्ष पहले)

Varanasi Weather: वाराणसी में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

वाराणसी में मौसम का मिजाज बदला है. झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. 

9:32 AM (3 वर्ष पहले)

Monsoon Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में मॉनसून में देरी

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार वर्तमान परिस्थितियां मॉनसून के राजस्थान, गुजरात के बाकी हिस्सों और पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की ओर आगे बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं. IMD के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मध्य-अक्षांश पछुआ हवाओं के प्रतिकूल प्रभाव के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने में देरी हो सकती है.

9:32 AM (3 वर्ष पहले)

इन इलाकों पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आस-पास के हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि हरियाणा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होती हुई एक ट्रफ रेखा जा रही है. इसके अलावा उत्तरी हरियाणा पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 

Advertisement
Advertisement