scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast Today: मध्य प्रदेश में बारिश, राजस्थान-बिहार समेत इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 अगस्त 2020, 7:08 PM IST

Weather Forecast Today Live Updates, IMD Rain Alert: देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आज यानी शनिवार को कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और असम में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Rain Alert, Weather Forecast Today Live Updates: मौसम का हाल Rain Alert, Weather Forecast Today Live Updates: मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश का सिलसिला
  • बारिश से उफान पर नदियां, कई जगह बाढ़ के हालात
  • यूपी-राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
  • मध्य प्रदेश के 33 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
6:25 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ऐसे में एसडीआरएफ की टीमें लोगों के राहत-बचाव कार्य में लगी हैं.

4:21 PM (4 वर्ष पहले)

अगले दो घंटे में दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की उम्मीद

Posted by :- Sana Zaidi
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान, बिहार, वेस्ट मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

बाढ़ की चपेट में बिहार के कई जिले

Posted by :- Sana Zaidi

Flood in Bihar: बिहार के कई जिले अभी बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार के दरभंगा में सैलाब की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरभंगा में 2220 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. खेल-खलियान, सड़क-स्कूल अब भी डूबे हुए हैं. बाढ़ की वजह से हजारों लोग दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं, बिहार के मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बरियारपुर प्रखंड में स्टेट हाईवे 333 के किनारे बसे गांव में पानी भरने लगा है. 

Advertisement
2:50 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में भारी बारिश से बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर

Posted by :- Sana Zaidi
2:49 PM (4 वर्ष पहले)

अगले पांच दिनों का मौसमी पूर्वानुमान

Posted by :- Sana Zaidi
2:46 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में बारिश से आफत, सड़कों पर जलभराव

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में बीते हफ्ते भर से आसमानी आफत करह बनकर टूटी है. पाटण में महज कुछ घंटे की बारिश से सड़कों पर सैलाब आ गया. कुछ मकान भी बाढ़-बारिश की चपेट में आकर जमीदोज हो गए. गुजरात के मेहसाणा में भी भारी बारिश के बाद सड़कों पर समंदर जैसे हालात हैं. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक भी लगा.
 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

पहाड़ों पर भारी बारिश, मुश्किल में लोग

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तराखंड के रामनगर में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर आईं तो लोगों की जान पर बन आई है. पिथौरागढ़ में आसमानी आफत का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. लगातार बारिश में टूटते पहाड़ मुश्किल का सबब बने हुए हैं. यहां के बांसबगड़ इलाके में पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर टूटकर नीचे गिर रहे हैं. इसकी वजह से 40 परिवार खतरे की जद में हैं. लोगों ने सरकार से सुरक्षित स्थानों में भेजने की गुहार लगाई है.

Advertisement
2:27 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी: वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्तर

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद वाराणसी में गंगा नदी (Ganga River) उफान पर है. गंगा के तटवर्ती इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. वाराणसी में गंगा में बढ़ते जलस्तर की वजह से कई घाट डूब गए हैं. राज्य के 16 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अकेले बाराबंकी में 80 से ज्यादा गांव प्रभावित हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 13 हजार से ज्यादा परिवार बाढ़ की चपेट में हैं. 

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में बारिश की चेतावनी

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 22 अगस्‍त को कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. जिसकी वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

2:03 PM (4 वर्ष पहले)

अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में बारिश के आसार

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले कुछ घंटों में मुजफ्फरनगर, शामली, कैराना, हाथरस, मथुरा, नजीबाबाद और  आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

Advertisement
1:43 PM (4 वर्ष पहले)

MadhyaPradesh: भारी बारिश से कई जगह जलभराव

Posted by :- Sana Zaidi
1:40 PM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश (Rain) हो रही है. बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने 22 अगस्त को भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है.
 

Advertisement
Advertisement