
IMD Weather Alert, Weather Forecast Latest Updates: जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) बना हुआ है. जबकि ओडिशा के उत्तरी तट पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से उत्तर भारत में मौसमी गतिविधियों में बदलाव हो रहा है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मौसम में आज (शुक्रवार) उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
Delhi Weather: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश भी होने की संभावना है. इससे तापमान में कुछ कमी आने और गर्मी से राहत रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 23 अप्रैल को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
यूपी-हरियाणा में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में रोहतक, झज्जर, सोनीपत, गुरुग्राम, शामली, खतौली, मुजफ्फरनगर, देवबंद, बागपत, सहारनपुर, बहादुरगढ़ समेत कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
Khataoli, Daurala, Muzaffarnagar, Deoband, Bagpath, Kandhala, Baraut, Nazibabad, Khekra, Hastinapur, Chandpur, Saharanpur (U.P), Sadulpur (Rajasthan) during next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 23, 2021
चंडीगढ़ में शुक्रवार हुई बारिश
Chandigarh witnesses cloudy skies, light rain pic.twitter.com/NthVo22oUM
— ANI (@ANI) April 23, 2021
बिहार के तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत
बिहार के अधिकतर हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है. पटना समेत राज्य के अधिकतर इलाकों में आंधी-बारिश से अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में तेजी से गिरावट आई है.
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के महीने में कई बार बर्फबारी हो चुकी है. प्रदेश में ताजा बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (western disturbance) के एक्टिव होने से हिमाचल में फिर से शीत लहर लौट आई है. हिमाचल के केलांग, कल्पा, कोठी में ताजा बर्फबारी हुई है.
Himachal Pradesh: Mandhol village in Shimla district received a fresh spell of snowfall today pic.twitter.com/nVSAMzLQO0
— ANI (@ANI) April 23, 2021
इन राज्यों में बदलेंगी मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी हिमालय, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. जबकि उत्तर पूर्व भारत, पंजाब के कुछ हिस्सों और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, हरियाणा के उत्तरी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा उत्तरी राजस्थान, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 अप्रैल को बारिश, गरज और धूल भरी आंधी चलने की उम्मीद है.