Cyclone Yaas Impect on Weather Forecast: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान (Cyclone Yaas) की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. तूफान का असर बिहार, यूपी और झारखंड में भी देखने मे मिलेगा. पटना में मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर से मूव करने की वजह से बिहार में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा. बिहार में 27 मई तक बारिश की संभावना है. जमुई, नवादा, गया, भभुआ, औरंगाबाद, बिहार में 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'यास' बुधवार तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तबदील हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 26 मई की सुबह साइक्लोन यास के उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंचने का अनुमान है.
वाराणसी प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
तेज हवा और बज्रपात को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर साथ जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं. 26 और 27 मई के मध्य गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं तेज हवा चलने की संभावना के दृष्टिगत क्या करें और क्या न करें, आवश्यक सावधानी से जुड़े निर्देश जारी किए गए हैं. चक्रवात से संबंधित किसी नुकसान की सूचना और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0542-2221937, 2221939, 2221941, 2221942, 2221944 एवं टोल फ्री नंबर-1077 पर संपर्क कर सकते हैं.
नीतीश कुमार ने ‘यास’ को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग, संबद्ध विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ चक्रवाती तूफान ‘यास’ की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ‘यास’ चक्रवात के संबंध में मिली सूचना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार में 27 मई से 30 मई तक आंधी, तूफान, वज्रपात और बारिश की संभावना है, इसे देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
'यास' तूफान का बिहार में असर, बारिश का अलर्ट
बिहार में भी यास चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 मई को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी लेकिन 27 से 30 मई तक पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे.
Kendrapara & Jagatsinghpur Districts around the time of landfall.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2021
♦ Strong surface winds (speed reaching 20-30 kmph) very likely over north Rajasthan, Haryana, Chandigarh & Delhi, Uttar Pradesh and West Madhya Pradesh on 25th.@ndmaindia pic.twitter.com/kKU0Wn6M8O
अगले कुछ घंटों में भीषण चक्रवात बन जाएगा Yaas, ओडिशा में यहां होगा लैंडफॉल
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'यास' का प्रभाव बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. हालांकि, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा. ओडिशा में चक्रवाती तूफान के असर से भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, केरल के भी कई इलाकों में आज (मंगलवार) सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
Odisha's Bhubaneswar receives rainfall due to cyclone Yaas pic.twitter.com/yUtIsgc2Ez
— ANI (@ANI) May 25, 2021
यूपी में भी दिखेगा चक्रवात का असर
तूफान यास के असर के चलते उत्तर प्रदेश में 26 मई से 28 मई के बीच आंधी-बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 26 मई को वेस्ट बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा. जिसके कारण तेज आंधी और बारिश के आसार हैं. 26 मई को उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के रूप में इसका असर देखा जा सकेगा. वहीं इस चक्रवात की वजह से 28 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तूफान का असर दिखाई देने का अनुमान है. वाराणसी के आस-पास के जिलों के साथ प्रयागराज, गोरखपुर और यूपी की राजधानी लखनऊ तक भी दिखाई दे सकता है.
ओडिशा के इन इलाकों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट
भुवनेश्वर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आज और कल भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खोरदा और पुरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#CycloneYaas | Red alert -extremely heavy rainfall warning issued for Kendrapara, Bhadrak, Jagatsinghpur, Balasore for today and tomorrow. Orange alert- heavy to very heavy rainfall expected in Mayurbhanj, Jajpur, Cuttack, Khorda and Puri today: IMD Bhubaneswar pic.twitter.com/r6MU9usAyX
— ANI (@ANI) May 25, 2021
मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों पर भी यास तूफान का असर दिखेगा. जबकि साइक्लोन यास की वजह से झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को संथाल इलाके को छोड़कर झारखंड के लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी है. इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है.
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
चक्रवाती तूफान के असर से 25 मई को झारखंड के दक्षिणी इलाके पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. जबकि 26 मई को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है.
(यूपी से सत्यम मिश्रा, झारखंड से सत्यजीत कुमार और पटना से सुजीत कुमार के इनपुट के साथ)