scorecardresearch
 

Weather Updates: बारिश से कहीं सैलाब तो कहीं बाढ़ का कहर, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

Advertisement
X
Weather Forecast Today, Flood in jammu-kashmir (फोटो-ANI)
Weather Forecast Today, Flood in jammu-kashmir (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के कई राज्यों में बारिश-बाढ़ की मार जारी
  • जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बाढ़ के हालात
  • यूपी में 27-28 अगस्त को बारिश की संभावना

Weather forecast Today Updates: देश के पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बाढ़ और सैलाब से हालात काफी खराब है. इस बीच उत्तरी तटीय ओडिशा और इससे सटे भागों पर गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

Advertisement

मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय बीकानेर से हिसार, बरेली, गोरखपुर, पटना और धनबाद होते हुए ओडिशा पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक पहुंच रही है. मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने आज यानी 27 अगस्त को उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.


इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Advertisement
Delhi Weather Update


जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से सैलाब आया हुआ है. राजौरी में बाढ़ में फंसे शख्स को बचाने के लिए एयरफोर्स को आना पड़ा. वायुसेना के जवानों ने रेस्क्यू के लिए मोर्चा संभाला और हेलिकॉप्टर की मदद से बाढ़ में फंसे शख्स को सकुशल बाहर निकाला गया.

वहीं, भारी बारिश से कई स्थानों पर फिर भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे तीसरे दिन भी बंद है. भूस्खलन के कारण मंगलवार को इस मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया था. मौसम की वजह से मलबे हटाने के काम में रुकावट आ रही है. इस बीच आज भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.


जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से तबाही, पुल ढहा, राजौरी में बाढ़ जैसे हालात

हिमाचल में येलो अलर्ट
हिमाचल के कुल्लू में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बाढ़ की वजह से 5 गांवों का रास्ता कट गया है. चंद्रखणी की तरफ पहाड़ियों में बादल फटने के बाद नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया. सैलाब के रास्ते में जो भी आया वो बहता चला गया. हिमाचल में 27-28 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement


यूपी में उफान पर कई नदियां
वहीं, यूपी के बाराबंकी में घाघरा नदी का पानी कई गावों में तबाही मचा रहा है. बाढ़ की वजह से तमाम सड़कें और पुल डूब गए हैं. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. जिसकी वजह से प्रशासन ने नौकाओं के संचालन पर रोक लगा दी है. जो 15 सितंबर तक जारी रहेगी. मोटरबोट के भी नदी में जाने पर रोक लगाई गई है. हालांकि, वाराणसी में गंगा अभी  खतरे के निशान से लगभग साढे 5 मीटर नीचे बह रही है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 27-28 अगस्त को बारिश का अनुमान जताया है.

बिहार में बाढ़ की मार झेल रहे हजारों लोग
बिहार के खगड़ियां में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. कई  पंचायतों में बाढ़ का पानी भरने से हजारों लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. जिले के परबत्ता और सदर प्रखंड में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर है. बाढ़ की वजह से धान और मकई की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. अररिया में बाढ़ का कहर हजारों लोग झेल रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement