Depression weakened into Well Marked Low Pressure Area over South Coastal Andhra Pradesh & adjoining Westcentral Bay of Bengal. pic.twitter.com/Xh2j0Mw6qZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 27, 2020
तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) के बाद अब भी भारी बारिश का अलर्ट है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 29 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 29 नवंबर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है.
J&K: Higher reaches of Pir Panjal range covered in thick blanket of snow.
— ANI (@ANI) November 27, 2020
Operation underway at Mughal Road in Rajouri district to clear snow. pic.twitter.com/gjV17n9t3Y
जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी जारी है. तापमान में गिरावट रिकॉर्ड होने के साथ शीतलहरी के हालात बने हुए हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है. बर्फबारी की वजह से यातायात ठप हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार ITO में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 186 (मध्यम) श्रेणी में है.
Delhi's air quality remains in 'very poor' category as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research, Govt of India
— ANI (@ANI) November 27, 2020
Visuals from Mayur Vihar pic.twitter.com/ttzQtdJ9gq
मौसम विभाग के अनुसार बादलों के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. ऐसे में तापमान (Temperature) में अधिक गिरावट आने की वजह से सर्दी और बढ़ने की उम्मीद है.