13 जून से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की आगे बढ़ने की गति रुकी हुई है. गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों को कवर करने के लिए मॉनसून की रफ्तार सुस्त रही. वहीं, फिलहाल मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं.
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के कमजोर पड़ते ही गर्मी बढ़ रही है. 30 जून तक प्रदेश में अब मौसम साफ रहने के आसार हैं. आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुष्क एवं गर्म हवाओं के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना नहीं है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, 5 जुलाई से पहले राजधानी में मॉनसून की दस्तक की उम्मीद नहीं है.
Weather Updates: दिल्ली में मॉनसून का वेटिंग पीरियड, अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश
बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिन में पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बांका, भागलपुर, मुंगेर में बारिश होने की संभावना जताई है. जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज (सोमवार) आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान जताया है. इस बीच अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार झारखंड और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ के आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय विशेषताएं और हवा का पूर्वानुमान यह संकेत देता है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगले सप्ताह तक राजस्थान के बाकी हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना नहीं है.