scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली में गर्मी के बीच आज बारिश के आसार, इन 16 राज्यों में भी होगी बरसात, जानें आज का मौसम

Monsoon Update: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज, 29 जून को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. गर्मी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना है. वहीं, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में भी बारिश होगी.

Advertisement
X
Weather Forecast Today 29 June 2022
Weather Forecast Today 29 June 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में होगी बारिश
  • दिल्ली में जल्द आ सकता है मॉनसून

Weather Update Today, 29 June 2022 Monsoon Updates: उत्तर भारत के कुछ राज्यों में पड़ रही गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 29 जून को गर्मी के बीच बारिश होने के आसार हैं. वहीं, एक-दो दिन में मॉनसून का आगमन भी हो सकता है, जिसके बाद रोजाना झमाझम बारिश होगी. हालांकि, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. राजधानी में बारिश की संभावना है. गुजरात के अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज बारिश के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके अलावा, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां मिनिमम टेम्प्रेचर 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आंधी तूफान और बारिश की संभावना है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

जानिए प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 30.0 42.0
श्रीनगर 19.0 33.0
अहमदाबाद 28.0 39.0
भोपाल 26.0 36.0
चंडीगढ़ 31.0 37.0
देहरादून 22.0 31.0
जयपुर 20.0 39.0
शिमला 18.0 27.0
मुंबई 26.0 29.0
लखनऊ 28.0 31.0
गाजियाबाद 28.0 40.0
जम्मू 30.0 39.0
लेह 12.0 30.0
पटना 28.0 37.0

उत्तराखंड में भी तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. यहां भी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली में कब होगी बारिश?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

राजस्थान के जयपुर की बात करें तो यहां भी आंधी पानी जारी रहेगा. यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.  उधर, जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हालांकि, आज बारिश की उम्मीद नहीं है. 

यूपी-बिहार की बात करें तो दोनों जगह आज कई जिलों में बारिश की संभावना है. लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आज बारिश हो सकती है. वहीं, पटना में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

इन राज्यों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज और आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश के आसार जताए हैं. हिमाचल प्रदेश में आज और कल, उत्तराखंड में आज और कल (29, 30 जून) भारी बारिश के संकेत हैं. पश्चिमी यूपी में 30 जून, पूर्वी यूपी में 29 और 30 जून, पूर्वी राजस्थान में 30 जून व एक जुलाई को बारिश की संभावना है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में आज, छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश की संभावना है. वहीं, ओडिशा, झारखंड, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान में भी बारिश हो सकती है.

Advertisement

जून में सामान्य से 23% कम हुई बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने मंगलवार 28 जून के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में मॉनसून अभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. एक जून से लेकर 28 जून तक बारिश के आंकड़ों को जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में 28 जून तक जितनी बारिश होनी चाहिए थी उससे 23% कम बारिश हुई है. पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 26% तो पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 21% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

 

Advertisement
Advertisement