scorecardresearch
 

Weather Update: यूपी-बिहार में ठंड से नहीं राहत, कोहरे के कारण 10 ट्रेनें लेट, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अधिकतर इलाके घने कोहरे (Dense Fog) की चादर में लिपटे हैं. जबकि, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. 

Advertisement
X
Weather Forecast Update, Train running late Due to Fog
Weather Forecast Update, Train running late Due to Fog
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में शीतलहर का सिलसिला जारी
  • यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में कोहरा
  • कोहरे के कारण लेट चल रहीं कई ट्रेनें

जनवरी के आखिर में भी उत्तर भारत में कोहरे (Fog) और ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरा ठंड का सबब बना हुआ है. कोहरे (Dense Fog) के चलते विजिबिलटी काफी कम दर्ज हो रही है, जिसका असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ रहा है.

Advertisement

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तापमान (Temperature) सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अधिकतर इलाके घने कोहरे (Dense Fog) की चादर में लिपटे हैं. जबकि, मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. 

कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है. नॉर्दन रेलवे के मुताबिक आज यानी 30 जनवरी 2021 को सुबह के समय कोहरे की वजह से कम से कम 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फरवरी के पहले सप्ताह में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से पहाड़ों पर फिर ताजा बर्फबारी होने की संभावना है.

देखें: आजतक LIVE TV 

दिल्ली में सामान्य से कम पारा
दिल्ली में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. भारतीय मौसम विज्ञान विज्ञान (IMD) के अनुसार जब मैदानी भाग में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 4 डिग्री तक गिर जाता है तो शीतलहर की घोषणा होती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा था कि शनिवार को भी शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, हवा में प्रदूषण का स्तर (AQI) बहुत खराब श्रेणी में है.

Advertisement

वहीं, बिहार में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) का कहर लगातार जारी है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, गाड़ियों की रफ्तार पर भी कोहरा का असर पड़ रहा है. राज्य का अधिकतर हिस्‍सा भीषण ठंड की चपेट में है. 

मुंबई के तापमान में गिरावट
मुंबई के भी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शहर के सांताक्रूज मौसम विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से चलने वाली हवाओं के कारण तापमान गिरा है. हालांकि, आगामी 2 दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं.


 

Advertisement
Advertisement