scorecardresearch
 

Weather Today: लू की चपेट में मध्य भारत, बिहार में हल्की बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत, जान लें आज का मौसम

Weather Updates: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है. IMD ने राजधानी दिल्ली में भी अभी गर्म हवाओं से राहत नहीं मिलने की आशंका जताई है.

Advertisement
X
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Weather Update Today: मौसम की जानकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु और बिहार में बारिश की संभावना
  • मध्य भारत में अभी गर्म हवाओं से नहीं राहत

Weather Forecast Today: बिहार, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. जबकि उत्तर व मध्य भारत लू की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heat Wave) चलने की संभावना है. आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल  
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के दूर दराज के स्थानों पर तीन से छह अप्रैल के बीच भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, भीषण गर्मी तब होती है, जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा हो जाता है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

अपने शहर के मौसम का जानिए ताजा हाल

इन इलाकों में होगी बारिश  

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बिहार के मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. बारिश के दौरान 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसके अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 

Advertisement

Temperature Today: प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 19.0 39.0
श्रीनगर 9.0 27.0
अहमदाबाद 26.0 42.0
भोपाल 21.0 40.0
चंडीगढ़ 20.0 40.0
देहरादून 17.0 36.0
जयपुर 24.0 40.0
शिमला  18.0 28.0
मुंबई  23.0 34.0
लखनऊ 18.0 41.0
गाजियाबाद 22.0 35.0
जम्मू 20.0 36.0
लेह 2.00 16.0
पटना 25.0 35.0

एक अन्य ट्रफ रेखा तेलंगाना से आंतरिक तमिलनाडु तक रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक तक निचले स्तरों पर फैली हुई है. इसके चलते केरल, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं. 5 अप्रैल के आस-पास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की उम्मीद है और 6 अप्रैल तक एक कम दबाव का क्षेत्र भी उसी क्षेत्र में विकसित हो सकता है. 

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में हीट वेव की संभावना है. अहमदाबाद में आज  न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां आज पूरा दिन मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

बिहार के पटना का मिनिमम टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35  डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और मौसम साफ रहेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें

पहाड़ी इलाकों की बात की जाये तो आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि मिनिमम टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement