
Today Weather forecast Updates, IMD Alert: उत्तर पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, कर्नाटक तट से केरल तट तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. जबकि उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में फिर उमस भरी गर्मी हो रही है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में मामूली गिरावट से भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज (शनिवार) यानी 05 जून को दिल्ली में बादलों के पहरे के बीच हल्की बारिश यानी बूंदाबांदी होने का अनुमान है.
दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में आज (शनिवार) न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, राजधानी में आज (5 जून) को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ दोपहर और शाम में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
कहां पहुंचा मॉनसून?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने गुरुवार को केरल में दस्तक देकर देश में चार महीने के बारिश के मौसम की शुरुआत कर दी है. तिरुवनंतपुरम में जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक लक्षद्वीप के अधिकांश इलाकों और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है.
11 जून को मुंबई पहुंच सकता है मॉनसून
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले दो दिनों में दक्षिण अरब सागर और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ भागों, पुडुचेरी, तटीय एवं कर्नाटक के अंदरूनी दक्षिणी हिस्सों, रायलसीमा और दक्षिण एवं मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा. मुंबई में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 11 जून, दिल्ली में 27 जून, चंडीगढ़ में 28 जून तथा बाड़मेर में पांच जुलाई है.