scorecardresearch
 

Weather Forecast: मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक बादल बने आफत, अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में तेज बारिश के आसार

Rainfall Alert: दिल्ली में अभी तक बादल शांत रहा है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक यहां भी अगले कुछ दिन तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisement
X
Weather Updates
Weather Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई और ठाणे में 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट
  • ओडिशा में अगले 5 दिनों तेज बारिश के आसार

Weather Today Updates: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश आफत बन चुकी है. मुंबई की सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए 9 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सतारा के लिए 8 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी है. इसके अलावा मुंबई और ठाणे में 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली में अभी तक बादल शांत रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक यहां भी अगले कुछ दिन ठीक-ठाक बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दिन में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक देश की राजधानी में बारिश होने का अनुमान जताया है.

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें....

जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 29.0 40.0
श्रीनगर 19.0 29.0
अहमदाबाद 24.0 32.0
भोपाल 25.0 31.0
चंडीगढ़ 28.0 34.0
देहरादून 24.0 31.0
जयपुर 25.0 34.0
शिमला 20.0 27.0
मुंबई 24.0 26.0
लखनऊ 28.0 39.0
गाजियाबाद 25.0 32.0
जम्मू 28.0 36.0
लेह 13.0 27.0
पटना 27.0 35.0

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों कर ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और कर्नाटक में तेज बारिश के साथ भारी वज्रपात होने की संभावानाएं बनी हुई.

Advertisement

7, 8 और 10 जुलाई को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना आसार नजर आ रहे हैं. इसके दक्षिण राजस्थान, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भी तेज बारिश हो सकती है.

Weather

अन्य राज्यों का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोंकण क्षेत्र, गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में आठ जुलाई तक रेड अलर्ट है. IMD की ओर से जारी बारी बारिश के अलर्ट के बीच कर्नाटक के कई जिलों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है. 

Advertisement
Advertisement