scorecardresearch
 

Weather Today: इन दो राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, दिल्ली में बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

IMD Weather Update: गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दो राज्यों में हीटवेव की संभावना जताई है. वहीं, कुछ राज्यों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान में बढ़त देखी जाएगी. यहां जानें दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के मौसम का हाल.

Advertisement
X
IMD Heatwave Alert (Representational Image)
IMD Heatwave Alert (Representational Image)

देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, मौसम वभाग ने ओडिशा में आज यानी 13 अप्रैल से हीटवेव की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिनों के दौरान देशभर के ज्यादातर राज्यों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखी जाएगी. IMD के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल (Gangetic West Bengal) में कल से हीटवेव की शुरुआत हो गई है. 

Advertisement

हीटवेव पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल से हीटवेव की शुरुआत हो चुकी है. ये स्थिति 16 अप्रैल तक जारी रह सकती है. वहीं, अगर ओडिशा की बात करें तो यहां आज से हीटवेव की शुरुआत होगी. ओडिशा में 15 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में बढ़त देखी जाएगी. रविवार तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. 

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आंशिकतौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. 

Advertisement

उत्तर पश्चिम भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 और 16 अप्रैल को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में 16 अप्रैल को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, आज हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. 

इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के कुछ हिस्सों में आज ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो केरल के दक्षिणी हिस्सों में आज गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement