पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की, वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली इकाई 'सफर' ने कहा कि पराली जलाने की वजह से दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषण पर असर आठ प्रतिशत रहा. एक्यूआई में शुक्रवार को अनुकूल हवा की गति के चलते सुधार होगा और यह 'मध्यम' श्रेणी में आ जाएगा. दिल्ली के लिए केंद्र सरकार के 'एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम' ने भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को 'मध्यम' श्रेणी में और 'खराब' श्रेणी के निचले स्तर पर बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में शनिवार तक न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जहां ताजा बर्फबारी हुई है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई जबकि राज्य के पूर्वी हिस्से में मौसम सूखा रहा. मौसम विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. बयान के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को मौसम खुश्क रहने का अनुमान है.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार को मामूली रूप से खराब हुई और यह 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई क्योंकि हवा की दिशा बदलने के बाद, पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण का शहर में प्रभाव बढ़ गया. वहीं, गुरुवार की सुबह भी दिल्ली में धुंध की चादर दिखी. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर , मंदिर मार्ग में 262 ('खराब' श्रेणी ) पर, आर. के. पुरम में 287 ('खराब' श्रेणी ) पर, जहांगीरपुरी में 328 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर दर्ज हुआ.
दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर , मंदिर मार्ग में 262 ('खराब' श्रेणी ) पर, आर. के. पुरम में 287 ('खराब' श्रेणी ) पर, जहांगीरपुरी में 328 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर है। pic.twitter.com/e4w19FtFVR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2020
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज धुंध की परत छाई हुई दिखीं। (दृश्य आईटीओ और यमुना घाट के आसपास से) pic.twitter.com/kfVeXkbt77
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस हफ्ते तापमान गिरकर 7 डिग्री तक पहुंच सकता है. आज यानी 19 नवंबर की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान के अनेक इलाकों में रात के तापमान में गिरावट जारी है जबकि माउंट आबू में रात का तापमान सबसे कम 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार चुरू में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. इसी तरह गंगानगर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस व जैसलमेर में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आगामी 24 घंटे में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान है.
तमिलनाडु के पश्चिमी हिस्से में हुई जोरदार बारिश से नदी नालों में एक बार फिर उफान आ गया है. थेनी जिले में स्थानीय नदी की धार किनारों से आगे बढ़ गई है जिससे आसपास की बस्तियों पर खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
जम्मू कश्मीर के तंगधार में सेना को खराब मौसम का कहर झेलना पड़ा है. राष्ट्रीय रायफल्स की एक पोस्ट बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई. बर्फीले मलबे में दबने से एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. हाल ही में इस इलाके में जोरदार बर्फबारी हुई थी जिसके बाद मौसम विभाग ने बर्फीले तूफान की चेतावनी भी जारी की थी. मौसम के बिगड़े रूख को देखते हुए कुपवाड़ा, बांदीपुरा, गांदरबल और बारामूला में भी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते ठंड की सिहरन बढ़ने लगी है. शिमला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया है और सुबह के वक्त गहरी धुंध का मंजर दिख रहा है. पिछले 2-3 दिनों में शिमला, मनाली के कई पर्यटन स्थलों में बर्फबारी देखने को मिली है, जिसके चलते चारों तरफ बर्फ की सफेज चादर बिछी हुई है.
दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बर्फबारी के बाद बंद पड़ी मुगल रोड फिर से खोल दी गई है. सरकारी एजेंसियों के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद सड़क पर जमी बर्फ को मोटी परत हटा दी गई है, जिसके बाद शोपियां से पुंछ तक मुगल रोड पर यातायात बहाल हो गया है. जेसीबी समेत भारी भरकम मशीनों से सड़क पर जमी बर्फ तो हटा दी गई है लेकिन सड़क के दोनों ओर अभी भी बर्फ ही बर्फ है.