scorecardresearch
 

साइक्लोन का असर! दिल्ली में बारिश, यूपी-राजस्थान में भी बदला मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) सुबह से हल्की बारिश हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में 19 और 20 मई को बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement
X
Rain In Delhi Today (Photo-Himanshu Sharma/ India Today)
Rain In Delhi Today (Photo-Himanshu Sharma/ India Today)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत में बदला मौसम, गर्मी से राहत
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश
  • यूपी के कई हिस्सों में भी बदला मौसम

Weather Forecast Today, Delhi Rain IMD Weather Alert: चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) का असर अब उत्तर भारत के मौसम पर दिखने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) से हल्की बारिश हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में 19 और 20 मई को बारिश होने और मौसम बदलने का अनुमान जताया है.

Advertisement

दिल्ली और एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा, गाजियाबाद) के अलावा झज्जर, फरुखनगर, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, गन्नौर, सोनीपत, गोहाना, और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के आसार हैं. अगले 2 घंटों के दौरान जहांगीराबाद और बुलंदशहर(यूपी तथा झुंझुनू, पिलानी और अलवर (राजस्थान) में भी बारिश होगी.

मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अतरौली, जट्टारी, खुर्जा, आगरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा, बरसाना, नंदगांव और राजस्थान के कोटपुतली, खैरथल, भिवारी, महानीपुर बालाजी, महावा, नागौर, अलवर, भरतपुर, डीग में अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना है.

बता दें कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरर्बेंस (Western Disturbance) का भी प्रभाव है. तूफान के असर और विक्षोभ दोनों ही मौसमी गतिविधियों के चलते अधिकांश उत्तर भारत में बारिश होने का अनुमान है.

Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश, तापमान में गिरावट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान के और कमजोर पड़ने के साथ ही 20 मई तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 23.0 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, 20 मई यानी गुरुवार को भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है.

Delhi Weather Forecast Today 19 May 2021, IMD Updates

विभाग के स्थानीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि तौकते के उत्तर भारत की ओर बढ़ने पर दक्षिणी राजस्थान में बारिश हुई है.

Rajasthan Weather: राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने जालौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, चित्तोड़गढ़ और राजसमंद जिलों में बुधवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

UP Weather: यूपी में बारिश, गर्मी से मिली राहत
उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार संभल, अमरोहा, सियाना, चंदौसी, बहजोई, नरौरा,अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, खैर, बिजनौर और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में 19 मई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 19 मई को मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement