scorecardresearch
 

Weather Forecast Today: गर्मी से बेहाल दिल्ली के लोगों को मिलेगी राहत, अगले 24 घंटे में मौसम बदलने का अनुमान

Weather Forecast: अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में मौसम करवट ले सकता है. चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को अगले 24 घंटे में राहत मिल सकती है. यही नहीं इस बार रक्षाबंधन के दिन भी दिल्ली में बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
Weather Forecast Updates
Weather Forecast Updates

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के अंदर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को अगले 24 घंटे में राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त तक दिल्ली में बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. यानी रक्षाबंधन के त्योहार के दिन भी दिल्ली में बारिश की संभावना है. 23 अगस्त को दिल्ली आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है.

Advertisement

उत्तर भारत और पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. साथ ही वहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है. आने वाले दिनों में इसका मौसम पर प्रभाव पड़ सकता है. मॉनसून टर्फ की बात करें तो ये पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के ऊपर बना हुआ है. साथ ही ओडिशा के तट के पास कम दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो चुका है. इसका असर पूरे भारत पर देखने को मिल सकता है.

दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में पूर्वी तटीय राज्यों, मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में भी बादलों ने डेरा डाल दिया है. विभाग के मुताबिक 18 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूरा पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. 

Advertisement

वहीं 19 अगस्त को बादल उत्तर भारत की ओर शिफ्ट होते दिखेंगे जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान का पूर्वी इलाका, गुजरात में मध्य से पूर्व तक, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश में गर्जना के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, 20 और 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाके, बिहार, सिक्किम और असम में भारी बारिश की संभावना है. 

मंगलवार को दिल्ली में कैसा रहा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा कुछ डिग्री चढ़ गया और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई. सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. 

 

Advertisement
Advertisement