
Delhi Weather Forecast Today, IMD Updates: उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले 3 दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे तापमान (Temperature) में गिरावट आने के साथ मई की भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजस्थान और हरियाणा के अधिकतर इलाकों में आज (23 मई) भी बारिश का पूर्वानुमान है.
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से धुंध छाई रही. जिसकी वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली से सटे हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं.
हरियाणा और राजस्थान में बादलों की आवाजाही के बीच रविवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. नारनौल, बावल, फतेहाबाद (हरियाणा), कोटपुतली, राजगढ़ (राजस्थान) और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब के भी कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.
#WATCH | Rain lashes parts of Punjab; visuals from Amritsar pic.twitter.com/DNY0eyPcA1
— ANI (@ANI) May 23, 2021
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में आज (रविवार) भी मौसम सुहावना है. दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हवाओं के बीच गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. हालांकि, आज सुबह के समय तेज हवाओं और धूलभरी आंधी के कारण कई कई जगह विजिबिलिटी कम रही.
Delhi: Dust shrouds parts of the national capital leading to decreased visibility.
Visuals from ITO (in pic 1), Akshardham (in pic 2) and Delhi-Noida Direct (DND) flyway (in pic 3) pic.twitter.com/ub7lu5zkQW
— ANI (@ANI) May 23, 2021
अगले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियों का पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि ओडिशा और कोंक में तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश होगी.