scorecardresearch
 

Weather Today: बारिश पर ब्रेक! दिल्ली-NCR से बिहार तक गर्मी करेगी परेशान, मौसम पर जानें IMD अपडेट्स

दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक अब बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के राज्यों में अब बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अनुसार, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा. शुष्क मौसम के बीच गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.

Advertisement
X
Weather Forecast Updates
Weather Forecast Updates

उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में अब बारिश की संभावना नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा और फिर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी की ओर गुजर रही है.

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, सितंबर के शुरुआती दिन भी शुष्क ही रहने वाले हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में औसतन अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को एक बार फिर उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 

मौसम विभाग ने अनुसार, दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि, कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

बिहार में भी बारिश की संभावना नहीं
बिहार में भी बारिश पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद और जमुई में मौसम साफ रहेगा. बिहार में अगले 4-5 दिन बिल्कुल भी बारिश की संभावना नहीं है. 

Advertisement

उत्तराखंड के मौसम की जानकारी
उत्तराखंड में मौसम साफ रहने के कारण नदियों का जलस्तर भी घटने लगा है. त्रिवेणी घाट में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग दो मीटर नीचे आ गया है. मौसम विभाग ने 27 से 29 अगस्त तक मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
 

Advertisement
Advertisement