IMD Weather forecast: देश की राजधानी दिल्ली में दिसंबर के पहले सप्ताह में अब तक कड़ाके की ठंड देखने को नहीं मिली है. अगले एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय तक कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी 9 दिसंबर से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी और साथ ही ठंड बढ़ जाएगी. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
इसके अलावा दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से भी कुछ राहत मिलेगी. अगले 4 दिनों तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम या खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. आज दिल्ली का AQI 292 दर्ज किया गया है. वहीं बुधवार के दिन दिल्ली का औसत AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया लेकिन ये बीते दिनों से बेहतर था.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर की बात की जाये तो नोएडा में आज अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी तरफ गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नोएडा में AQI 204 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में AQI 168 बना हुआ है.
पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी. दो दिन पहले हुए हिमपात के कारण हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें -