Weather Forecast, IMD Rain Alert: इन दिनों कई राज्यों में मॉनसून पहुंच चुका है और बाकी राज्यों में चंद दिनों के भीतर पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों को लेकर मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान आदि जैसे राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में बारिश होने की वजह से तापमान में भी कमी आएगी. उधर, गोवा, कर्नाटक आदि में पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने सिलसिलेवार ट्वीट करके जानकारी दी है कि पश्चिमी राजस्थान में एक जुलाई को, उत्तराखंड में 30 जून को, पूर्वी राजस्थान में 27 और 28 जून को भारी बारिश होने वाली है. मंगलवार (28 जून) को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होगी. वहीं, 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां 27 से 29 जून तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जून के बीच में बरसात होगी.
इन राज्यों में भी होगी बरसात
अन्य राज्यों की बात करें तो 27 और 28 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 28, 30 जून और एक जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बरसात की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 28 जून से लेकर एक जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, विदर्भ में 27-29 जून के बीच बरसात की उम्मीद है. इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 29 जून से एक जुलाई के बीच बारिश हो सकती है.
♦ Due to east-west trough over north India and moist winds from BoB & Arabian Sea over northern parts of the country in lower tropospheric levels:
o Isolated heavy rainf over West Rajasthan on 01st July; over Uttarakhand on 30th; over East Rajasthan on 27th & 28th; ...1/9 pic.twitter.com/ulGr3P2yip— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2022
ओडिशा-झारखंड में कब होगी बरसात?
ज्यादातर राज्यों में इस सप्ताह बारिश होने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि ओडिशा में 29 जून से एक जुलाई के बीच बारिश होगी. झारखंड में 28 से 29 जून के बीच भारी बारिश होगी. बिहार की बात करें तो 27 और 30 जून को यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
अगले पांच दिनों तक यहां होगी भारी बारिश
गोवा और कोंकण इलाके में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है. उधर, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल व माहे में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र में 27, 29 और 30 जून के बीच भारी बारिश होगी. सौराष्ट्र के दक्षिणी इलाकों में 27 जून और एक जुलाई को भारी बारिश होने वाली है.