scorecardresearch
 

Weather Update Today: राजस्थान से उत्तराखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-यूपी समेत देश भर का मौसम

Mausam Ka Haal: उत्तर भारत के कई राज्यों को अभी मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन हल्की बारिश के चलते इन राज्यों में उमस बढ़ रही है. आइए जानते हैं उत्तर भारत में कब से होगी झमाझम बारिश.

Advertisement
X
Weather Update Today
Weather Update Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना
  • दिल्ली में आज कुछ जगहों पर होगी हल्की बारिश

Weather Today, July 18, IMD Prediction: गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश से हालात खराब हैं तो वहीं, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्य झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली में रविवार की सुबह बारिश के साथ हुई लेकिन दोपहर होते-होते धूप खिली और उमस बढ़ गई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 18 जुलाई को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
IMD की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में भी आज बादल छाए रह सकते हैं. यहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. 

जानिए प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 25.0 36.0
श्रीनगर 18.0 26.0
अहमदाबाद 26.0 33.0
भोपाल 25.0 32.0
चंडीगढ़ 26.0 36.0
देहरादून 25.0 36.0
जयपुर 27.0 34.0
शिमला 19.0 27.0
मुंबई 25.0 30.0
लखनऊ 28.0 38.0
गाजियाबाद 30.0 37.0
जम्मू 25.0 35.0
लेह 9.0 21.0
पटना 27.0 37.0

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

Advertisement

दिल्ली के मौसम की ताजा जानकारी

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

मध्य प्रदेश, दक्षिणपूर्व राजस्थान, उत्तराखंड के शेष हिस्सों और सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थान बिहार उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश, हरियाणा में कब होगी झमाझम बारिश?
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 19 और 20 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश तेज हो सकती है. पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में 21 या 22 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement