उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज, 14 जून को भी देश के कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है. वहीं, गुजरात समेत विभिन्न राज्यों में चक्रवात बिपरजॉय के असर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
इन राज्यों में हीटवेव
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश और पूर्व और उत्तर प्रायद्वीपीय के क्षेत्रों में अगले चार से पांच दिनों तक हीटवेव की स्थिति रह सकती है. बता दें कि अगर किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो जाता है तो उसे हीटवेव घोषित की जाती है.
Live Tracker में देखें साइक्लोन बिपरजॉय का मूवमेंट और लोकेशन
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 14 जून को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में दिन के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 और 16 जून को नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसी के साथ, नई दिल्ली में तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 31 और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, दोपहर या शाम होते-होते लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छा सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 31 और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा.
इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज से 15 जून के बीच गुजरात तट पर तूफान वाली तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 120 और 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. वहीं, गुजरात के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश संभव है.
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.