राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में शनिवार को भी मॉनसून (Monsoon) ने दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग (IMD) ने अब अगले 24 घंटे में मॉनसून के दिल्ली और आस-पास के राज्यों में पहुंचने की संभावना जताई है. वहीं, उत्तर बिहार के जिलों में बारिश और बाढ़ (Flood) से स्थिति खराब है. नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. सड़कों से लेकर खेतों और घरों तक में पानी ही पानी है. इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश (Rain) का सिलसिला जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी उत्तर प्रदेस, पूर्वी राजस्थान, बिहार और हिमायलयी क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, और कर्नाटक में भी बारिश के आसार हैं.
दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इन इलाकों में भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. गर्मी और उमस से राहत मिलती नजर आ रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में बेहद तेज बारिश हो सकती है. दोनों जगहों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार हैं. एटा, आगरा, जाजाऊ में बारिश हो सकती है. वहीं राजस्थान, भरतपुर, नदबई, अलवर, खैरथल, कोटपुतली, राजगढ़, डीग, बयाना, महवा, मेहंदीपुर, विराटनगर, लक्ष्मणगढ़ और अन्य नजदीकी इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के बीच बारिश हो सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गरज-तड़क के सात हल्की से मध्यम तीव्रता के बीच बारिश हो सकती है. दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल सकता है. दक्षिणी दिल्ली (आयानगर) चरखी दादरी, यमुनानगर, मानेसर(हरियाणा) में भी हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में मध्यम और हल्की तीव्रता की बारिश हो सकती है. सहसवां, बदायूं, कासगंज, अतरौली, टूंडला, सादाबाद, आगरा और जाजाऊ में बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा के यमुनानगर, घाटा और बंधवारी में भी बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश में मॉनसून एक्टिव हो गया है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है. IMD ने राज्य में 11 से 16 जुलाई के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद जाहिर की है.
#WATCH | Water-logging in several areas of Champawat district in Uttarakhand after some hours of rain pic.twitter.com/zz1J9nMXEO
— ANI (@ANI) July 11, 2021
11/07/2021: 13:20 IST; अगले 2 घंटों की अवधि में हल्की तीव्रता की वर्षा या फुहार कासगंज, सिकंदरा राव , इगलास, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) विराटनगर (राजस्थान) व आसपास के क्षेत्रों में होगी। pic.twitter.com/HLhYwck15R
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2021
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तरी दिल्ली के नरेला और आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, हरियाणा के नारनौल और उत्तर प्रदेश के देवबंद, गुलावटी, हाथरस, मथुरा में बारिश हो सकती है.
11/07/2021: 11:40 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Narnaul (Haryana) Muzaffarnagar, Siyana, Gulaoti, Sikandra Rao, Hathras, Mathura, Raya (U.P.) during next 2 hours. pic.twitter.com/PJpzwjnsEn
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 11, 2021
केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में आज यानी रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने केरल के तटीय इलाकों में मछुआरों के लिए चेतावनी जारी कर उन्हें समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.
Rain lashes parts of Patna in Bihar pic.twitter.com/QQSZDUcGml
— ANI (@ANI) July 11, 2021
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून रफ्तार पकड़ रहा है. शिमला में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है.
Himachal Pradesh's Shimla receives light spells of rain pic.twitter.com/k1kTYOnR5P
— ANI (@ANI) July 11, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में आज (रविवार) यानी 11 जुलाई को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
राजस्थान में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं. राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है.
जम्मू-कश्मीर में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की घटना सामने आई. जिसके बाद प्रमुख जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यानी नेशनल हाईवे बंद किया गया.
पंजाब और हरियाणा में गर्मी का कहर जारी रहा है. जबकि कुछ स्थानों पर शनिवार को हल्की बारिश भी हुई है.हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 36-37 और 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. खासकर उत्तर बिहार के जिलों में तो स्थिति ज्यादा खराब है. बाढ़ ने लोगों को ऐसा घेरा है कि उनके पास सिर्फ नाव का सहारा है. बारिश और बाढ़ के पानी ने सिर्फ बिहार के लोगों की जिंदगी पर ही ब्रेक नहीं लगाया बल्कि ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर आंध्र और दक्षिण ओडिशा तट पर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. जबकि झारखंड और आस-पास के क्षेत्र में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून 13 दिनों की देरी के बाद शनिवार को पहुंच जाएगा. हालांकि, फिर मॉनसून का इंतजार बढ़ गया है. IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले 15 वर्षों के दौरान पहली बार मॉनसून के दिल्ली पहुंचने में इतनी देरी हो रही है.