scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast: यूपी-उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के आसार, देखें मौसम का अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 सितंबर 2020, 9:14 PM IST

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से लाखों की संख्या में लोग तबाही झेलने को मजबूर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान समेत उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

हाइलाइट्स

  • यूपी के आजमगढ़ में घाघरा नदी पर बना रिंग बांध टूटा
  • मध्य प्रदेश के छिंडवाड़ा में भी बाढ़ से हालात बदतर
  • बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी का कहर जारी
  • राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में बारिश का अलर्ट
9:07 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बरसाना, रुद्रपुर और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ की आशंका

Posted by :- Sana Zaidi
6:19 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
6:04 PM (4 वर्ष पहले)

UP Weather: उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश की उम्मीद

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, आंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, चित्रकुट, फिरोजाबाद, फतेहपुर और आस-पास के इलाकों में अगले 4-6 घंटों में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
4:31 PM (4 वर्ष पहले)

अगले 2 घंटे में दिल्ली-यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के आसार

Posted by :- Sana Zaidi
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में गर्मी, बेंगलुरु में पारा सामान्य

Posted by :- Ajit Tiwari

बुधवार को मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली का तापमान 25 डिग्री से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं बेंगलुरु में 22.2 डिग्री और पुणे में 23.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बेंगलुरु में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

देश के शहरों में आज के मौसम का हाल
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

इस हफ्ते ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है.

IMD Prediction
4:05 PM (4 वर्ष पहले)

रामेश्वरम में बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

बुधवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक यहां आज और कल भारी बारिश हो सकती है.

 

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

अगले 2 घंटे में यूपी के इन इलाकों में होगी बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो घंटों के दौरान कोसली के आसपास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश होगी और सिकंदराराऊ, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, अतरौली, टूंडला, आगरा, मथुरा, भरतपुर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी.

Advertisement
2:25 PM (4 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में येलो अलर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में बुधवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है.

1:19 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में हवा हुई साफ

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली की हवा गुणवत्ता में सुधार आया है. यह 'अच्छी' श्रेणी में दर्ज की गई. विशेषज्ञ इसके पीछे की वजह हवा की अनुकूल स्थित और पिछले महीने हुई अच्छी बारिश बता रहे हैं. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 48 दर्ज की गई. वायु सूचकांक 0-50 के बीच सुरक्षित माना जाता है. इसके बाद 51-100 संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बेहद खराब और 401-500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है. वायु गुणवत्ता को 500 से ऊपर न केवल गंभीर वाला बल्कि आपात स्थिति वाला माना जाता है.

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

गंडक का कहर

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी का कहर करीब डेढ़ महीने से जारी है. अब तक जिले की बड़ी आबादी बाढ़ के संकट से जूझ रही है. हालात ये हैं कि लोगों को अभी भी सुरक्षित ठिकानों पर ही जीवन गुजारना पड़ रहा है. क्योंकि उनके घरों से बाढ़ का पानी कम नहीं  हो रहा. हालात ये हैं कि लोग सड़क पर ही आशियाना बनाकर दिन काट रहे हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से इन्हें मदद नहीं मिला है. 

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

खटिया पर गर्भवती ने नदी को किया पार

Posted by :- Ajit Tiwari

छिंडवाड़ा जिले में भी बाढ़ से हालात बदतर हैं. वहां एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी तो लोगों ने उसे खटिया की मदद से नदी पार कराया. फिर उसे उस्पताल पहुंचाया गया. इलाके के लोगों के लिए और कोई दूसरा साधन नहीं जिससे वे नदी को पार कर पाएं. पुल पानी में डूबे हुए हैं. गाड़ियों की आवाजाही बंद है.यहां कोई मदद नहीं पहुंच रही है.

12:35 PM (4 वर्ष पहले)

20 साल से नहीं बना पुल, जोखिम में लोगों की जान

Posted by :- Ajit Tiwari

मध्य प्रदेश में बाढ़ का गंभीर असर दिख रहा है. खरगोन में नानी नदी उफान पर है. हालात ये हैं कि किसानों को उफनती नदी रस्सी के सहारे पार करना पड़ रहा है. जान जोखिम में डालकर किसान खेतों में पहुंच रहे हैं. इलाके के लोग 20 साल तक पुलिया बनाने की मांग सरकार से कर रहे हैं. लेकिन अब तक इनकी सुनवाई नहीं हुई है. नतीजा है कि रस्सी के सहारे ही नदी को पार करने के लिए किसान मजबूर हैं. 

Advertisement
12:33 PM (4 वर्ष पहले)

बेटी की शादी के पैसे बाढ़ में बह गए

Posted by :- Ajit Tiwari

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में वैनगंगा नदी का कहर हजारों लोगों पर टूटा है. हालांकि अब बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों से उतरना शुरू हो गया है. लेकिन नदी कई मकानों को ध्वस्त कर चुकी है. लोगों के घरों में रखा सामान बर्बाद हो गया है. यहां एक मजदूर परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा कर रखे थे लेकिन बाढ़ के पानी में वो भी गल गए. इलाके में सैकड़ों एकड़ फसल को भी नुकसान पहुंचा है जिससे कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान परेशान हैं. 

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

घाघरा नदी का रिंग बांध टूटा

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी के आजमगढ़ में घाघरा नदी पर बना रिंग बांध टूट जाने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. करीब 100 मीटर तक बांध टूट जाने से नदी का पानी तेजी से रिहायशी इलाकों में भर रहा है. सैकड़ों एकड़ फसल भी बाढ़ की चपेट में आकर बर्बाद हो चुकी है. प्रशासन ने बांध की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

चंबल खतरे के निशान के ऊपर

Posted by :- Ajit Tiwari

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस नदी के खतरे का निशान 129.79 मीटर है. जबकि फिलहाल पानी का स्तर 134.20 मीटर तक पहुंच चुका है. यानि खतरे के निशान से करीब साढ़े चार मीटर उपर. इससे हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. कई गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. उनका संपर्क भी कट गया है. रविवार को ही गांधीसागर बांद से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि करीब 70 गांवों में संकट गहरा सकता है. 

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात के जूनागढ़ में 75 से ज्यादा गांव डूबे

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात के जूनागढ़ में भी बाढ़ से स्थिति बिगड़ती जा रही है. वहां 75 से ज्यादा गांवों में बाढ़ से तबाही मची है. अब तक 70 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा चुका है. लेकिन जूनागढ़ के सरोद गांव में एक बीमार शख्स की बाढ़ की वजह से ही मौत हो गई. दरअसल बाढ़ के हालात बिगड़ने की वजह से प्रशासन की ओर से सही वक्त पर उस पीड़ित तक मदद नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों ने जैसे तैसे उसे खाट के सहारे नदी को पार कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. 

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

फर्रूखाबाद में घर छोड़ने पर मजबूर लोग

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में भी हालात गंभीर है. बाढ़ का पानी गांवों में घुस चुका है. सड़कों पर भी पानी ही पानी है. गंगा और रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से ये आफत टूटी है. नदियों के किनारों पर बसे मकानों में खतरा मंडराने लगा है. लोग जान बचाने के लिए अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर हैं. 

Advertisement
12:28 PM (4 वर्ष पहले)

लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हालात बदतर

Posted by :- Ajit Tiwari

यूपी के लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में नदी की उफनती लहरों की वजह से किनारों पर काफी कटान हो रहा है. इसका असर वहां बसे घरों पर दिख रहा है. घाघरा नदी के पानी में हजारों एकड़ जमीन डूब गई है. जबकि बड़ी संख्या में लोगों को अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement