IMD weather update: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का कहर जारी है. उत्तराखंड के पहाड़ो में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. पिथौरागढ़ जिले में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. मुनस्यारी में चीन बॉर्डर पर स्थित मापांग झरना पूरी तरह से जम गया. हालांकि, इन सबके बीच दिल्ली में कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन पॉल्यूशन लेवल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उधर, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, असम में आने वाले 24 घंटे में बारिश का अनुमान जताया गया है.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो 2 दिन पहले पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हालांकि दिन में निकल रही धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है. दिन में गुनगुनी धूप के बाद सूरज ढलते ही गलन बढ़ जा रही है.
अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद जतायी है. 27 दिसंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि 28 व 29 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली(SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 425 है.
पंजाब के अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया नजर आया. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में आज सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर ह्यूमिडिटी का स्तर 94 फीसदी दर्ज किया गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के सीकर जिले में पांच दिन पहले तक माइनस 5.2 डिग्री तक तापमान चला गया. शुक्रवार को मौसम का मिजाज फिर से बदल गया. शीतलहर की रफ्तार थमने के साथ ही शुक्रवार को अंचल धुंध व बादलों की आगोश में घिर गया. जो लोग सर्दी के कारण घरों मे दुबके थे वो बाजारों मे गर्म मिठाई व चाट खाते नजर आए. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 24 व 25 दिसंबर को राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा छाएगा. उसके बाद 26 से 28 दिसंबर तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, इस बार दिसंबर के दौरान मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्दी ने बरसों पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार बन रहा है. मौसम केन्द्र के अनुसार सीकर, झुंझनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कोहरे की अधिकता रहेगी. इन जिलों में सवेरे 10 बजे तक घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि, कोहरे की दस्तक दिनभर दिखाई दे सकती है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 26 से 28 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान, यूपी, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर मौसम का मिजाज फिर से पूरी तरह से बदल जाएगा. ऐसे में 26 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में जयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. उधर, 27 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. 28 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
(इनपुट- राकेश गुर्जर)
बागेश्वर के मैदानी क्षेत्रों में सुबह का पाला इतना अधिक है मानो बर्फ पड़ी हो. ठंड बढ़ने और पाला पड़ने से स्थानीय लोगो के साथ साथ राहगीरों के भी मुश्किल हो रही है. वहीं, बागेश्वर के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध कौसानी आए पर्यटक मौसम का आनन्द लेते दिख रहे.
(इनपुट- जगदीश पांडे)
आने वाले दिनों में देश में दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहे हैं, जिससे मौसम में बदलाव आएगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 24 दिसंबर और 26 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. skymetweather के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, असम के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं.
पहाड़ों में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी ठंड का कहर काफी है. जिले के ऊंचाई वाले इलाकों ने तो ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आलम यह है कि अब ऊंचाई वाले इलाकों में झरने भी जम गए हैं. यहां मुनस्यारी में चीन सीमा पर स्थित मापांग झरना पूरी तरह जम गया है. मुनस्यारी मिलम मार्ग में ये मापांग झरना लगभग 3600 मीटर की ऊंचाई में स्थित है.
(इनपुट- राकेश पंत)