scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड, जम गया झरना

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 दिसंबर 2021, 5:52 PM IST

Today Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे जबकि अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री बना हुआ है. साथ ही सुबह के समय अधिकतर इलाकों में कोहरे के कारण धुंध से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Weather Latest Updates Weather Latest Updates

IMD weather update: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठंड का कहर जारी है. उत्तराखंड के पहाड़ो में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. पिथौरागढ़ जिले में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. मुनस्यारी में चीन बॉर्डर पर स्थित मापांग झरना पूरी तरह से जम गया. हालांकि, इन सबके बीच दिल्ली में कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन पॉल्यूशन लेवल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उधर, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, असम में आने वाले 24 घंटे में बारिश का अनुमान जताया गया है.

3:45 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश का मौसम

Posted by :- Siddharth Rai

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो 2 दिन पहले पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हालांकि दिन में निकल रही धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है. दिन में गुनगुनी धूप के बाद सूरज ढलते ही गलन बढ़ जा रही है.

2:10 PM (3 वर्ष पहले)

weather: झारखंड में 28 व 29 को हो सकती है बारिश

Posted by :- Siddharth Rai

अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद जतायी है. 27 दिसंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे, जबकि 28 व 29 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

1:16 PM (3 वर्ष पहले)

pollution in delhi: दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में

Posted by :- Siddharth Rai

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली(SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) आज 425 है.

12:34 PM (3 वर्ष पहले)

Weather report: अमृतसर में कैसा है मौसम का हाल

Posted by :- Siddharth Rai

पंजाब के अमृतसर में आज सुबह घना कोहरा छाया नजर आया. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Advertisement
12:01 PM (3 वर्ष पहले)

weather: दिल्ली में ह्यूमिडिटी का स्तर 94 फीसदी

Posted by :- Siddharth Rai

दिल्‍ली में आज सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर ह्यूमिडिटी का स्तर 94 फीसदी दर्ज किया गया. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Latest Weather Updates: राजस्थान में कैसा रहेगा वेदर, जानिए...

Posted by :- Madan Tiwari

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के सीकर जिले में पांच दिन पहले तक माइनस 5.2 डिग्री तक तापमान चला गया. शुक्रवार को मौसम का मिजाज फिर से बदल गया. शीतलहर की रफ्तार थमने के साथ ही शुक्रवार को अंचल धुंध व बादलों की आगोश में घिर गया. जो लोग सर्दी के कारण घरों मे दुबके थे वो बाजारों मे गर्म मिठाई व चाट खाते नजर आए. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 24 व 25 दिसंबर को राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा छाएगा. उसके बाद 26 से 28 दिसंबर तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, इस बार दिसंबर के दौरान मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्दी ने बरसों पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ भी लगातार बन रहा है. मौसम केन्द्र के अनुसार सीकर, झुंझनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कोहरे की अधिकता रहेगी. इन जिलों में सवेरे 10 बजे तक घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि, कोहरे की दस्तक दिनभर दिखाई दे सकती है. 

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 26 से 28 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान, यूपी, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर मौसम का मिजाज फिर से पूरी तरह से बदल जाएगा. ऐसे में 26 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में जयपुर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी. उधर, 27 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. 28 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.

(इनपुट- राकेश गुर्जर)

10:57 AM (3 वर्ष पहले)

शीतलहर की चपेट में बागेश्वर

Posted by :- Madan Tiwari

बागेश्वर के मैदानी क्षेत्रों में सुबह का पाला इतना अधिक है मानो बर्फ पड़ी हो. ठंड बढ़ने और पाला पड़ने से स्थानीय लोगो के साथ साथ राहगीरों के भी मुश्किल हो रही है. वहीं, बागेश्वर के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध कौसानी आए पर्यटक मौसम का आनन्द लेते दिख रहे.

(इनपुट- जगदीश पांडे)

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

Rainfall Weather: इन हिस्सों में बारिश की संभावना

Posted by :- Madan Tiwari

आने वाले दिनों में देश में दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहे हैं, जिससे मौसम में बदलाव आएगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के 24 दिसंबर और 26 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. skymetweather के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड, असम के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं.

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मुनस्यारी में जम गया झरना

Posted by :- Madan Tiwari

पहाड़ों में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी ठंड का कहर काफी है. जिले के ऊंचाई वाले इलाकों ने तो ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आलम यह है कि अब ऊंचाई वाले इलाकों में झरने भी जम गए हैं. यहां मुनस्यारी में चीन सीमा पर स्थित मापांग झरना पूरी तरह जम गया है. मुनस्यारी मिलम मार्ग में ये मापांग झरना लगभग 3600 मीटर की ऊंचाई में स्थित है.

(इनपुट- राकेश पंत)

Advertisement
Advertisement