scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: बिहार-ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 सितंबर 2020, 10:24 PM IST

Weather Forecast Latest Updates: देश के मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्य तक इस समय बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. अधिकतर राज्यों में भारी बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर सैलाब के पानी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि देश में अगस्त के महीने में पिछले 44 साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. जानें देश के मौसम का हाल.

Rain Alert, Weather Forecast: बारिश की संभावना Rain Alert, Weather Forecast: बारिश की संभावना

हाइलाइट्स

  • एमपी-गुजरात में कई इलाके बाढ़ से प्रभावित
  • बारिश से उफान पर नदियां, बाढ़ के हालात
  • अगस्त में बारिश ने तोड़ा 44 साल का रिकॉर्ड
  • कई राज्यों में 24 घंटे में बारिश की संभावना
10:19 PM (4 वर्ष पहले)

अगले 12 घंटों में इन राज्यों में बारिश का अनुमान

Posted by :- Sana Zaidi

 मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 12 घंटे में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, और कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और गुजरात में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

 

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

सभी राज्यों के 5 दिनों के मौसम का हाल

Posted by :- Sana Zaidi
IMD Weather Forecast Updates
9:30 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक-केरल और तमिलनाडु में भी होगी बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 3-4 दिन में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

9:30 PM (4 वर्ष पहले)

नॉर्थ-वेस्ट भारत में 2-3 सितंबर को आंधी-तूफान की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को नॉर्थ-वेस्ट भारत के अधिकतर इलाकों में आंधी और गरज की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

Advertisement
9:00 PM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद

Posted by :- Sana Zaidi
8:55 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिमी राजस्थान पर निम्न दबाव का क्षेत्र

Posted by :- Sana Zaidi
8:54 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में बाढ़ जैसे हालात

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच नर्मदा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. भरुच ज़िले के आस-पास के गांव अलर्ट पर हैं.

8:54 PM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की होगी भरपाई

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के 14 जिलों में अब तक 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई की हर संभव कोशिश करेगी.

Advertisement
8:15 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार में कम हुआ बाढ़ का पानी, फिर बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदियों का पानी कम होने तथा गांवों से पानी की निकासी के बाद लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं. हालांकि, उनकी मुश्किलें अभी काफी कम नहीं हो रही हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में फिर बारिश की संभावना जताई है.

8:03 PM (4 वर्ष पहले)

पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग ने राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 2 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

Posted by :- Sana Zaidi
7:57 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में बाढ़ से तबाही

Posted by :- Sana Zaidi

महाराष्ट्र के भंडारा और गोंदिया जिले में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. वैनगंगा नदी उफान पर है. बाढ़ की वजह से भंडारा जिले के करीब 30 गांव जबकि गोंदिया के 58 गांव टापू बन गए हैं.

Advertisement
Advertisement