मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 12 घंटे में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, और कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और गुजरात में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में अगले 3-4 दिन में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने 2 और 3 सितंबर को नॉर्थ-वेस्ट भारत के अधिकतर इलाकों में आंधी और गरज की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.
thunderstorm & lightning very likely over Northwest India and Western Himalayan Region on 03rd September
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 1, 2020
and over central India on 02nd & 3rd September, 2020.
ये भी पढ़ें- बाढ़-बारिश से डूबे MP-गुजरात के कई इलाके, आधे हिंदुस्तान पर आसमानी आफत
Isolated heavy to very heavy falls also very likely over Odisha on 01st & 02nd September 2020.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 1, 2020
♦ Under the influence of interaction between lower level easterly winds and mid-level westerly trough, Fairly widespread rainfall with Isolated heavy falls and
♦ The Low Pressure Area over Pakistan & adjoining West Rajasthan persists. It is likely to merge with the Heat Low by tomorrow, the 02 September, 2020. The Western end of the Monsoon Trough at mean sea level lies near normal position and eastern end lies close to foothills of
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 1, 2020
गुजरात में भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच नर्मदा बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. भरुच ज़िले के आस-पास के गांव अलर्ट पर हैं.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य के 14 जिलों में अब तक 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई की हर संभव कोशिश करेगी.
बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदियों का पानी कम होने तथा गांवों से पानी की निकासी के बाद लोग अब अपने घरों को लौटने लगे हैं. हालांकि, उनकी मुश्किलें अभी काफी कम नहीं हो रही हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में फिर बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 2 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार नागौर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
Maharashtra: National Disaster Response Force (NDRF) teams carried out rescue operations at flood-affected Ladaj village in Chandrapur, today. pic.twitter.com/9WxxAA1pbZ
— ANI (@ANI) September 1, 2020
महाराष्ट्र के भंडारा और गोंदिया जिले में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. वैनगंगा नदी उफान पर है. बाढ़ की वजह से भंडारा जिले के करीब 30 गांव जबकि गोंदिया के 58 गांव टापू बन गए हैं.