देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी परेशान कर रही है. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की बात कही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आज यानी 13 मई को हीटवेव की स्थिति रह सकती है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में नई दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक ही दर्ज किया जाएगा.
दिल्ली के मौसम की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहने के आसार हैं.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मणिपुर, मिजोरम, अंडमान-निकोबार,नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और केरल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
वहीं, अगर हीटवेव की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश में लोगों को लू झेलनी पड़ सकती है. वहीं, हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चल सकती है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज से अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. लहर की ऊंचाई बहुत अधिक होगी, हवाएं लगभग 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं.
तूफान पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे साल 2023 के पहले चक्रवात का असर पश्चिम बंगाल के तटों पर नजर नहीं आएगा. बंगाल के लिए मौसमं विभाग द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ओडिशा के लिए भी चक्रवात को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, फिर भी मछुआरों से 14 मई तक समुद्र में नहीं जाने की अपील की गई है.