scorecardresearch
 

Weather Update: उत्तर भारत में हीटवेव से अभी नहीं राहत, ओडिशा-आंध्र में तूफान की आहट! जानें आज का मौसम

Mausam Ka Haal: पिछले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के कारण आम लोगों को लू के थपेड़ों से राहत मिलती दिखी थी लेकिन अब एक बार फिर हीटवेव (Heat Wave) का अलर्ट है. मौसम विभाग ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लू चलने की आशंका जताई है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में हीटवेव करेगी परेशान
  • चक्रवाती तूफान की चेतावनी

Weather Forecast Today, IMD Updates: भीषण गर्मी से बेहाल उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते सप्ताह लू का प्रकोप कम होने और मौसम में बदलाव से लोगों को मामूली राहत मिली थी लेकिन अब फिर हीटवेव का अलर्ट है.  मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में बढ़ोतरी के साथ लू चलने की चेतावनी दी है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, लोगों को हीटवेव की मुसबीत झेलनी पड़ सकती है. कई राज्यों में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है. दिल्ली के मौसम की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में आज, 8 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में आज लू से तो राहत रहेगी लेकिन आने वाले दिन कुछ दिनों में दिल्लीवालों को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 9 मई से 12 मई तक हीटवेव का अलर्ट है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

जानें प्रमुख शहरों के मौसम का हाल

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 24.0 41.0
श्रीनगर 10.0 27.0
अहमदाबाद 28.0 43.0
भोपाल 26.0 41.0
चंडीगढ़ 24.0 40.0
देहरादून 22.0 37.0
जयपुर 28.0 40.0
शिमला 19.0 31.0
मुंबई 27.0 34.0
लखनऊ 25.0 39.0
गाजियाबाद 24.0 40.0
जम्मू 22.0 38.0
लेह 8.0 21.0
पटना 26.0 36.0

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

IMD के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है. गुजरात के अहमदाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रह सकता है.  मध्य प्रदेश के भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान43 डिग्री रहने की संभावना है.

Delhi Weather Updates
Delhi Weather Today

 

इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र के विदर्भ के कुछ हिस्सों में 11 मई तक लू चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 8 मई से 11 मई तक हीटवेव की चेतावनी है. दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 8 और 9 मई को हीटवेव परेशान करेगी. वहीं, मध्य प्रदेश, दक्षिण पंजाब और जम्मू डिवीजन में 10-11 मई को लू की संभावना है. 

इन शहरों में 35 डिग्री के आसपास रहेगा तापमान
देहरादून, शिमला, मुंबई, लखनऊ और पटना में तापमान 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान37 डिग्री रह सकता है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में न्यूनतम तापमान25 डिग्री और अधिकतम तापमान39 डिग्री रहने की संभावना है. 

चक्रवाती तूफान की आहट
मौसम विभाग की मानें तो, दक्षिण अंडमान सागर पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के 8 मई को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 10 मई तक  आंध्र प्रदेश-ओडिशा के समुद्र तट तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद, तूफान के उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ओडिशा या आंध्र प्रदेश में दस्तक नहीं देगा लेकिन तट के समानांतर आगे बढ़ेगा. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तूफान उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और उत्तर आंध्र-ओडिशा तट के पास से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा.

Advertisement
Advertisement