मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में बारिश (Rain with Thunderstorm) से गर्मी के प्रकोप से राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून एक्टिव है, जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में जल्दी ही मॉनसून (Monsoon) के पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में मॉनसून के लिए परिस्थितियां तो अनुकूल हैं.उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में भारी बारिश (Heavy Rain) का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अंडमान-निकोबार और तेलंगाना में गरज चमक के साथ तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा) चल सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें बचाव और राहत कार्य के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही हैं.
Himachal Pradesh: NH-3 blocked at Pandoh area of Mandi district, due to a landslide. pic.twitter.com/k2hEwLqp7H
— ANI (@ANI) July 12, 2021
12/07/2021: 17:20 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain and winds with speed of 20-40 Km/h would occur over and adjoining areas of few places of South, South-West, New Delhi, NCR ( Noida, Dadri) Rajaund, Narwana(Haryana)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 12, 2021
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बादल फटने (Cloud Burst) के कारण जमकर तबाही हुई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों में हिमाचल में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है. बादल फटने की घटना पर अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
#WATCH | Himachal Pradesh: Heavy rainfall triggered a flash flood in Dharamshala earlier today. Vehicles stuck & submerged in water while people struggle to walk on the road. Visuals from the Bhagsu Nag area. pic.twitter.com/Oz6gAK3xHw
— ANI (@ANI) July 12, 2021
बिहार में कुछ नदियों के जलस्तर में अब कमी आनी शुरू हो गई है. समस्तीपुर रेलमंडल के सगौली नरकटियागंज पर बाढ़ की वजह से 8 दिनों से ट्रेनों का परिचालन बंद था, जो अब शुरू हो गया है. इससे आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर बाढ़ का पानी कम होने के बाद आज यानी 12 जुलाई से सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. डीआरएम अशोक माहेश्वरी के अनुसार 4 जुलाई को पुल पर बाढ़ के पानी का काफी दवाब होने की वजह से यात्रियों के सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन का परिचालन बंद किया गया है. अब सगौली मंझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 पर बाढ़ के पानी का दवाब कम हो गया है. इस रूट पर चलने वाली 09272 मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस,05001 मुजफ्फरपुर देहरादून दून एक्सप्रेस,09198 भागलपुर मुंबई सेंटर टर्मिनस स्पेशल ट्रेन और 05201 पाटलिपुत्र से नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गई है. अब मुजफ्फरपुर वाया मोतिहारी सगौली नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली सारी ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलेगी.
(समस्तीपुर से जहांगीर आलम का इनपुट)
मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने कहा कि मॉनसून ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों को कवर कर लिया है. दिल्ली के लिए स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मॉनसून एक्टिव है, जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
Monsoon has covered most parts of Rajasthan and some parts of Punjab. For Delhi, conditions continue to remain favourable & we're monitoring situation. Monsoon is active in Peninsular India, parts of North India, including U'khand & Himachal Pardesh: K Jenamani Sr scientist, IMD pic.twitter.com/C0VHESwjO1
— ANI (@ANI) July 12, 2021
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले कुछ घंटों में यूपी और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. हरियाणा के नरवाना, होडल, औरंगाबाद में बारिश होगी जबकि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, गुलाटी, अलीगढ़, खैर, गभाना, अतरौली, जट्टारी, खुर्जा, मथुरा, राया, बरसाना और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
12/07/2021: 14:20 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Narwana, Hodal, Aurangabad (Haryana) Jahangirabad, Bulandshahar, Gulaoti, Aligarh, Khair, Gabhana, Atrauli, Jattari, Khurja, Mathura, Raya, Barsana (U.P.)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 12, 2021
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब यमुना नदी का सूखना काफी चिंताजनक है. 55 साल बाद यमुना नदी का ऐसा चौकाने वाला नज़ारा देखने को मिला है. यमुना नदी जिस जगह (रिवर बेड) 8 से 9 फीट की ऊंचाई तक बहती थी वो नदी का इलाका अब पूरी तरह सूख गया है.
(पंकज जैन का इनपुट)
बिहार के कई जिलों में बाढ़ कहर बरपा रही है. कई दिनों से हालात बदतर हैं. दरभंगा के केवटी ब्लॉक में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए NDRF ने मोर्चा संभाला है. केवटी के असराहा पंचायत का चारों तरफ से सड़क संपर्क बंद हो गया है. वहीं, सीतामढ़ी में बागमती नदी के तटबंधों के रिसाव पर नजर रखी जा रही है.
पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप, यूपी में कई जगह आज बारिश से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 13-14 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि 15-16 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं एवं आंधी भी चल सकती है.
गर्मी से राहत लाने वाला मॉनसून हिमाचल प्रदेश में आफत लेकर टूटा है. धर्मशाला में बादल फटने से उफान आ गया है. एसयूवी कार भी लहरों के थपेड़े को बर्दाश्त नहीं कर पाई और एसयूवी माचिस की डिब्बी की तरह बहने लगी.
दिल्ली में मॉनसून (Monsoon) का बेसब्री से इंतजार है. कई बार मौसम विभाग (IMD) ने तारीख तो दी लेकिन हर बार या तो मौसम विभाग खुद गच्चा खा गया या फिर मॉनसून (Monsoon) ने दिल्ली वालों को धोखा दे दिया. क्या बिना बारिश के दिल्ली में घोषित होगा मॉनसून का आगमन, जानें मौसम अपडेट्स
बहती गाड़ियां, उफान पर नदियां...हिमाचल में बादल फटने से तबाही का सामने आया वीडियो
राष्ट्रीय राजधानी में आज (सोमवार) यानी 12 जुलाई को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी.
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से ही बारिश हो रही है, लेकिन कांगड़ा जिले में बादल फटने से आफत आई है. वहीं, जम्मू कश्मीर के गांदरबल में भी बादल फटने से तबाही मच गई. कई घरों को नुकसान पहुंचा है. चारों तरफ मलबा फैल गया है. बहते पानी के बीच जेसीबी मशीन से पानी के रास्ते से मलबे को हटाने का काम चल रहा है.
मौसम का कहर: गांदरबल में बादल फटा, पहाड़ों में बारिश, यूपी-राजस्थान में बिजली का तांडव
#WATCH Around 10 shops damaged as Manjhi River rages following heavy rainfall in Himachal Pradesh's Dharamshala pic.twitter.com/m98H2O6Ank
— ANI (@ANI) July 12, 2021
उत्तराखंड में आज (सोमवार) को भारी बारिश (Heavy Rain) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, पौड़ी आदि जिलों में 12 जुलाई को जमकर बारिश हो सकती है.
#WATCH | Debris blocks movement on Rishikesh-Badrinath National Highway 07 near Chamoli after heavy rainfall in the Uttarakhand pic.twitter.com/AwRMrFm6Mv
— ANI (@ANI) July 12, 2021
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान से पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. जबकि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट के पास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, ओडिशा के पास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.