पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और कोहरे की चादर दिख रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिन तक उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप रहेगा. इस दौरान कोहरा भी परेशान करता रहेगा. माउंट आबू में तापमान माइनस में चला गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में पारा -13.1 डिग्री सेल्सियस और कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान -11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में शीत लहर का खतरा
दिल्ली में रात 2 बजे से 3 बजे के बीच तापमान 8.2 डिग्री दर्ज हुआ. सुबह 5 बजे कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 400 मीटर रही. दिल्ली में ठंड का कहर ज्यादा है. 24 जनवरी को 9 साल में सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ. आज पारा 4 डिग्री तक जा सकता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान घने से बेहद घना कोहरा भी छा सकता है. उन्होंने कहा, 'बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से आने वाली बफीर्ली हवाओं से तापमान के 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शहर में अगले दो-तीन दिन तक शीत लहर चलने का अनुमान है.'
आईएमडी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर और न्यूनतम तापमान के 2 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर भीषण शीत लहर की घोषणा कर देता है. न्यूनतम तापमान सोमवार को 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि इस महीने में अभी तक का सबसे कम अधिकतम तापमान था.
माउंट आबू में -4 डिग्री का टॉर्चर
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है और विभिन्न इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
जम गया गुलमर्ग
कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी के बाद ज्यादातर इलाकों में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है और न्यूनतम तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया. वहीं काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
पंजाब हरियाणा में गिरा तापमान
पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. बठिंडा में पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह में राज्य के कई स्थानों पर कोहरे की गहरी चादर फिर से छा गई, जिससे दृश्यता का स्तर कम हो गया. कुछ दिन तक पारा सामान्य से अधिक रहने के बाद, रात का तापमान फिर से गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ समेत दोनों राज्यों के अधिकतर स्थानों पर दिन में शीत लहर का चलना जारी रह सकता है.
हिमाचल के केलांग में पारा -13.1 डिग्री
हिमाचल प्रदेश में केलांग, कल्पा और मनाली में सोमवार को तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. यह जानकारी यहां मौसम विभाग ने दी. शिमला मौसम विभाग केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग सबसे ठंडा स्थान बना रहा जहां तापमान शून्य से नीचे 13.1 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया. मौसम विभाग केंद्र ने 31 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.