scorecardresearch
 

Weather Forecast Today: अगले 4 दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना, जानें किन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Weather Forecast Today updates: मौसम विभाग ने कहा कि रविवार तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है. वहीं, 10-13 अगस्त के दौरान झारखंड में और 11-13 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Advertisement
X
Weather Forecast Today updates Heavy Rain Alert
Weather Forecast Today updates Heavy Rain Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12-13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
  • अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार

Weather Forecast Today updates Heavy Rain Alert: मौसम के हिसाब से ये हफ्ता काफी अहम रहने वाला है. अगले 4 दिनों में उत्तर और पूर्वोत्तर के राज्यों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में कई जगह व्यापक रूप से बारिश की संभावना है. दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जिसके कारण अगले 4 दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से तेज हवाओं के प्रभाव में 11 अगस्त यानी कल से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान है. 11 से 13 अगस्त के दौरान असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, शनिवार तक उत्तराखंड में और 12-13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है. वहीं, 10-13 अगस्त के दौरान झारखंड में और 11-13 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में इन राज्यों में हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़े. वहीं, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश हुई है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ वाले इलाकों में लोगों की मदद के लिए अनेक उपायों की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों की देखरेख के लिए एक कार्यबल का गठन किया है जिसमें 12 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement