देशभर में आज जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिरों में जश्न मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. लेकिन मौसम इस जन्माष्टमी (Janmashtami Weather) के जश्न में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने जन्माष्टमी के मौके पर बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों में भारी बारिश (Weather Forecast Today Updates) हो सकती है.
मौसम विभाग ने सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम की खराब परिस्थितियों का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने दिल्ली में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. वर्तमान में दिल्ली में हल्के बादल नजर आ रहे हैं और शाम तक बारिश होने की संभावना है.
अगले 24 घंटे में किन राज्यों में होगी बारिश
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण के राज्यों (केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और तेलंगाना में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इस सीजन में उत्तराखंड पहले ही काफी तबाही झेल चुका है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 107 सड़कें और पुल भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बंद हैं जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है.
एमपी के 5 जिलों में येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश होने से संबंधित येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी भोपाल के मुताबिक मध्य प्रदेश के 5 जिलों-विदिशा, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, सागर एवं चंबल संभाग के जिलों में भी बारिश की पूरी संभावना है.
केरल में भारी बारिश का अलर्ट
केरल में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 9 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. विभाग ने केरल के कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में बारिश का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है. खतरे को देखते हुए विभाग ने मछुआरों को 30 अगस्त तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी दी है.
आईएमडी की वेबसाइट में कहा गया है, 'दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम मध्य अरब सागर में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. मछुआरों को इन समुद्री क्षेत्रों में नहीं जाने सलाह दी जाती है.'