नए साल के जश्न की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक नए साल के पहले हफ्ते में कई मैदानी राज्यों में बारिश ठिठुरन बढ़ा सकती है. विभाग के मुताबिक इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरा आम-जनजीवन की परेशानी डबल कर सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक 03 जनवरी, 2021 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर होगा. इसके कारण 03 से 06 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
दिल्ली में गुरुवार सीजन का सबसे ठंडा दिन
दिल्ली में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर रह गई और न्यूनतम तापमान भी 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार तीसरे दिन शहर में शीतलहर चल रही है.
अगले दो दिन शीतलहर का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में शहर में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय की तरफ से उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा की हवाएं बह रही हैं जिससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आई है.
कई राज्यों में बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के बंगाल की खाड़ी के निचले इलाकों से टकराने के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में 02 जनवरी से लेकर 05 जनवरी के बीच छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, 4 और 5 जनवरी को तेज बारिश की संभावना है.
5 डिग्री तक गिरेगा तापमान
उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 4-5 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा, जिससे अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. अगले कुछ 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में शीत लहर कहर बरपाएगी.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. वहीं, अगले दो दिनों तक उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश और बिहार, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.
श्रीवास्तव ने कहा कि 'ठंड की स्थिति' बने रहने के आसार हैं क्योंकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. लोधी रोड मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री रहा था. मैदानी भाग में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर शीतलहर और 2 डिग्री से नीचे के तापमान की स्थिति में भीषण ठंड की घोषणा की जाती है.
औसत तापमान भी कम
इस साल दिसंबर में औसत न्यूनतम तापमान (7.06 डिग्री सेल्सियस) पिछले साल के औसत न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री से कम है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को ‘खराब’ श्रेणी में रही. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह दस बजे 331 दर्ज किया गया. बुधवार को पिछले 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 रहा जबकि मंगलवार को 265, सोमवार को 253 दर्ज किया गया था.
माउंट आबू में -4.4 डिग्री तापमान
राजस्थान में गुरुवार को भी कड़ाके की सर्दी जारी रही और 12 से अधिक जिलों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी अंचल के सीकर पिलानी, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर और भरतपुर में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ.
राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान और गिरकर शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. इसके अलावा चूरू में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और सीकर में जमाव बिन्दू पर न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें-