देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लोगों को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, कई राज्यों में बारिश और बर्फबरी की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान भी मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.
दिल्ली में आज भी धूल भरी आंधी के चलने का सिलसिला जारी रहेगा और मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. साथ ही इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है. यानी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं हैं. दिल्ली में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. वहीं, अगले दो दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा में लू (हीट वेव) के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है.
कहां होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान हिमालयी इलाकों वाले राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना है. वहीं, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल के कारण मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है, साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ गर्मी
बदले मौसम के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक जिले मंगलवार दोपहर को आंधी की चपेट में आए जहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं चलीं. वहीं, राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस शहर में मार्च महीने का अब तक का रिकॉर्ड तापमान है.
आंधी ने राजधानी जयपुर सहित जैसलमेर, बीकानेर व जोधपुर सहित अनेक जिलों को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आंधी से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
आज यानी बुधवार को राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर जिलों व इन जिलों के आसपास के क्षेत्र में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं/ 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तक की आंधी जारी रहने की संभावना है.