scorecardresearch
 

Weather Forecast Updates: दिल्ली में चल रहीं धूल भरी हवाएं-बढ़ेगा तापमान, अगले दो दिन राहत के नहीं आसार

Weather Forecast Updates: देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लोगों को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ा है तो वहीं, कई राज्यों में बारिश और बर्फबरी की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है.

Advertisement
X
Weather Forecast Updates, Delhi Temperature, मौसम समाचार
Weather Forecast Updates, Delhi Temperature, मौसम समाचार

देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लोगों को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, कई राज्यों में बारिश और बर्फबरी की वजह से मौसम पूरी तरह बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान भी मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.

Advertisement

दिल्ली में आज भी धूल भरी आंधी के चलने का सिलसिला जारी रहेगा और मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. साथ ही इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है. यानी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं हैं. दिल्ली में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. वहीं, अगले दो दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा में लू (हीट वेव) के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है.

कहां होगी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान हिमालयी इलाकों वाले राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना है. वहीं, केरल और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल के कारण मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है, साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement

राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ गर्मी

बदले मौसम के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक जिले मंगलवार दोपहर को आंधी की चपेट में आए जहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं चलीं. वहीं, राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस शहर में मार्च महीने का अब तक का रिकॉर्ड तापमान है.

आंधी ने राजधानी जयपुर सहित जैसलमेर, बीकानेर व जोधपुर सहित अनेक जिलों को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आंधी से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

आज यानी बुधवार को राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर जिलों व इन जिलों के आसपास के क्षेत्र में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं/ 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तक की आंधी जारी रहने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement