scorecardresearch
 

मौसम: दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों की सर्द हवाओं ने उत्तर भारत में बढ़ाई ठंड

Today Weather: पहाड़ों में बर्फबारी और नॉर्थ वेस्ट इलाकों से आने वाली हवाओं की वजह से लोगों को ठिठुरन और शीतलहर महसूस हो रही है.  मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज (रविवार) सुबह 19 दिसंबर, को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
X
Cold wave in Delhi (फाइल फोटो-PTI)
Cold wave in Delhi (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
  • राजधानी में 3 दिन तक शीतलहर का येलो अलर्ट

Weather Updates Today: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मौसम के मिजाज पर दिखाई दे रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और झारखंड के तापमान (Temperature) में भी गिरावट देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से लेकर राजस्थान तक में बर्फ जमाने वाली सर्दी का सितम है. वहीं, बिहार के कई इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले 3 दिन शीतलहर (Cold wave) को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

Advertisement

उत्तरी पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी राज्यों में ठंडी हवाएं आ रही हैं. जिससे तापमान (Temperature) में गिरावट देखी जा रही है. पहाड़ों में बर्फबारी और नॉर्थ वेस्ट इलाकों से आने वाली हवाओं की वजह से लोगों को ठिठुरन और शीतलहर महसूस हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज (रविवार) सुबह 19 दिसंबर, को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली के मौसम की जानकारी

पहाड़ों पर बर्फबारी से राजधानी सहित पूरे उत्‍तर भारत में ठंड बढ़ गई है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में दिल्‍लीवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. दिल्‍ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आगामी 2 दिनों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान में गिरावट आ रही है. मध्य प्रदेश में भी पारा गिरा है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजस्थान में कई स्थानों पर पारा माइनस से नीचे पहुंच चुका है.

कश्मीर में बर्फबारी के बीच शून्य से नीचे पारा
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. काजीगुंड में तापमान शून्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे द जबकि कोकेरनाग में तापमान शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे है. सर्द हवाओं के कारण घाटी के कई इलाकों में नलों और पाइप लाइनों में पानी जम गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, घाटी में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक हल्की से भारी बर्फबारी होने की संभावना है.

 

 

Advertisement
Advertisement