scorecardresearch
 

मौसम का कहर: गांदरबल में बादल फटा, पहाड़ों में बारिश, यूपी-राजस्थान में बिजली का तांडव

एक तरफ नई दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बारिश का इंतज़ार है, तो वहीं देश के कई हिस्सों में आसमान से आफत बरसी है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल से लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तक में पानी का रेला शहर को डूबा रहा है. 

Advertisement
X
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का कहर (PTI)
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का कहर (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहर-शहर मौसम का कहर
  • यूपी-राजस्थान में आसमानी बिजली का कहर
  • हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बारिश जारी

देश में इस वक्त मौसम (Weather) के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ नई दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बारिश का इंतज़ार है, तो वहीं देश के कई हिस्सों में आसमान से आफत बरसी है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल से लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तक में पानी का रेला शहर को डूबा रहा है. 

गांदरबल में बादल फटने से हड़कंप है, तो राजस्थान से यूपी तक बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, वहीं बिहार-यूपी के शहर-शहर सैलाब से परेशान हैं.

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बारिश के बाद अचानक भयंकर बाढ़ आ गई. इससे कई जगह मकान बह गए, कई जगह अचानक आई बाढ़ में गाड़ियां भी बह गईं. धर्मशाला में रविवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. यहां भगसुनाग में पार्किंग भी तालाब में तब्दील हो गई, जबकि रक्कड़ इलाके में सड़क नाले में तब्दील नजर आई. इसके अलावा कांगड़ा के मटौर इलाके में भी बाढ़ और भारी बारिश का कहर बरपा है.

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से तबाही मच गई है. यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, चारों तरफ मलबा फैल गया है. बादल फट जाने के कारण नदियां उफान पर हैं और बारिश का कहर भी जारी है. बादल फटने के कारण यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर बाहर आना पड़ा.

Advertisement



पहाड़ी राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान जैसे राज्यों में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने के कारण 40 से अधिक लोगों की जान चली गई है, जबकि राजस्थान में भी 20 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है.  

आकाशीय बिजली का सबसे बड़ा कहर राजस्थान के जयपुर में दिखा. आमेर किले के पास बिजली गिरने से यहां आए पर्यटकों पर मुसीबत आ गई. कई लोग इस जगह घायल हुए हैं, जबकि भारी नुकसान भी हुआ है. 

(इनपुट: आजतक ब्यूरो) 

 

Advertisement
Advertisement