scorecardresearch
 

न्यू ईयर का स्वागत मौसम कैसे करेगा? जानिए बारिश-कोहरा-बर्फबारी को लेकर कहां क्या है अलर्ट

IMD Alert: मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन सर्दी का सितम देखने को मिलेगा. इसके बाद दो दिन के लिए तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकेगी. हालांकि, नए साल पर दिल्ली समेत कई राज्यों में बर्फीली हवा का असर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं मौसम विभाग का अपडेट.

Advertisement
X
Weather Update (Representational Image)
Weather Update (Representational Image)

देश के विभिन्न राज्यों में मौसम अपना सितम दिखा रहा है. उत्तर भारत में नए साल से पहले ही ठंड, कोहरा और शीतलहर से लोग परेशान हैं. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सर्दी और ठिठुरन बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन  दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को शीतलहर का सामना करना होगा. हालांकि, नए साल की शुरुआत से पहले तापमान में हल्की बढ़त देखी जाएगी. इसके बाद नए साल की शुरुआत से ही ठंड का अटैक देखने को मिल सकता है.

Advertisement

मौसम पर दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

IMD के मुताबिक,  नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. 29 और 30 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से एक्टिव होगा और वो नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा. इससे मैदानी इलाकों में कंपकपाने वाली ठंड होगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

पहाड़ों पर बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत!

नए साल में अधिकतम तापमान एक बार फिर 15 डिग्री के आसपास तक आ सकता है. वहीं, रात का तापमान भी गिर कर 5 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है यानी जो पर्यटक छुट्टियां मनाने दिल्ली छोड़ कर हिल स्टेशन का रुख करने की सोच रहे हैं उन्हें साल के आखिर और नए साल की शुरुआत में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

Advertisement

कोहरा, शीतलहर और ठिठुरन...सर्दी का चौतरफा अटैक, हाड़ कंपाती ठंड में आग का सहारा
 

नए साल के मौके पर पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर और 1 जनवरी, 2023 को मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य रह सकता है. स्पीति वैली में नए साल के मौके पर न्यूनतम तापमान -10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 29 दिसंबर को स्पीती में हल्की बर्फबारी संभव है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान -19 से -21 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. नए साल के मौके पर  गंगोत्री में न्यूनतम तापमान -17 डिग्री से -16 के बीच रह सकता है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले 3 से 4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. साथ ही, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और सौराष्ट्र और कच्छ में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति संभव है. 

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी

स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है. 30 और 31 दिसंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है. इस दौरान मध्यम हिमपात संभव है. नए साल की पूर्व संध्या पर तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement