Heavy Rainfall, Flood, Landslides: गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात के कई इलाके इन दिनों बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. वलसाड का हाल देख कर समझ ही नहीं आ रहा है कि शहर में पानी है यहां फिर पानी में शहर. तो वहीं, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश और उफनती नदियों से गांव से लेकर शहरों में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं. यहां पढ़िए मौसम की जरूरी अपडेट्स.
Weather Update: आने वाले 2 दिनों में गुजरात में भारी बारिश की आशंका के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.NDRF के साथ- साथ पुलिस की मदद से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है ताकि जान माल का नुकसान न हो.
(गोपी घांघर के इनपुट के साथ)
Rainfall Alert: लगातार बारिश के चलते अहमदाबाद की सोसोइटियों के बेसमेंट का हाल बुरा हो चुका है. बेसमेंट में दरिया जैसा मंजर दिखने को मिल रहा है. बेसमेंट में खड़ी गाड़ियां और दो पहिय वाहन बारिश के पानी में डूब चुके हैं.
गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 272 जानवरों की भी जान गई है. (इनपुट- गोपी घांघर)
Madhya Pradesh Rainfall: भोपाल मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के लिए भी कई जगहों पर बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटो के दौरान नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के अलावा उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, गुना, आगर, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, सागर और दमोह जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.
Madhya Pradesh Rainfall: मध्यप्रदेश में मॉनसून के सक्रिय होने के बाद जहां कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है तो वहीं मॉनसून के दौरान आसमान से मौत भी बरस रही है. मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते के दौरान बिजली गिरने से 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
Heavy Rainfall in Uttarakhand and Himachal Pradesh: उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते मलबा सड़कों पर आ गया है
Maharashtra Rainfall: महाराष्ट्र के भी कई जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Gujarat Rainfall: बारिश वाले इलाकों में एनडीआरएफ की 13 टीमें, एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात की गई हैं. छोटा उदयपुर में एसडीआरएफ की एक प्लाटून को तैनात किया गया है. आज दक्षिण गुजरात और मध्य गुजरात में हुई भारी बारिश के चलते स्टेट हाइवे और पंचायती हाइवे को मिलाकर 388 रास्ते बंद हैं.
Rainfall Today: अहमदाबाद में कल शाम की बारिश ने पूरे शहर को ही डुबो दिया. शाम 7 बजे जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई, वो रात 9 बजे तक होती रही. जब बारिश धीमी पड़ी तो अहमदाबाद झील बन चुका था.
Mumbai Rainfall: मौसम विभाग ने आज मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है.
Gujarat Rainfall: मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
Gujarat Rainfall: दक्षिण और मध्य गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं. गुजरात के निचले इलाकों में पानी भर गया है. रविवार को करीब 1,500 लोगों का रेस्क्यू किया गया.