IMD Rain Alert, Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में रविवार शाम हल्की बारिश होने से मौसम में बदलाव हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (सोमवार) भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Snowfall Updates: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी हो रही है. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलविटटा में नये साल से पहले जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का आनंद लेने के लिये पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. चोपता सहित अन्य हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में ठंड अत्यधिक बढ़ गई है.
पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के चलते आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
मनाली और आस-पास के पर्यटन स्थलों पर होटलों और रेस्टोरेंट में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी तार-तार हो चुके हैं. पर्यटक मनाली के साथ सोलंगनाला, अटल टनल, रोहतांग दर्रा आदि में बिना मास्क के घूम रहे हैं.
(Manvinder Arora का इनपुट)
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 28 दिसंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 29 दिसंबर को बादलों के पहरे के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच सकता है. इसके अलावा 31 दिसंबर तक पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर के प्रकोप से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. उत्तर भारत में अगले 3-4 दिन घना कोहरा भी देखने को मिलेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है. वहीं, आसमान में बादलों के पहरे के बीच दो दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होगी.
केदारनाथ सहित अन्य ऊंचे पहाड़ी इलाकों में दूसरे दिन भी रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. केदारपुरी में करीब दस इंच से अधिक बर्फ जम चुकी है. जिसकी वजह से पुनर्निर्माण कार्य भी ठप हो गए हैं.
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया. रविवार को अधिकतम तापमान 22.0 व न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 27.0 व न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें.
कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. जानकारी के मुताबिक, गुलमर्ग और उसके आस-पास के तंगमर्ग और बाबरेशी क्षेत्रों में दो से तीन इंच तक बर्फबारी हुई. इनके अलावा, गुरेज़, राजदान दर्रा, साधना दर्रा, फुरकैन गली, जेड-गली शोपियां और जोजिला दर्रा में भी बर्फबारी से हर तरफ बर्फ की सफेद चादर ढकी है.
Doda region of Jammu and Kashmir received snowfall yesterday pic.twitter.com/OTOBgcQfcP
— ANI (@ANI) December 27, 2021
पंजाब में शीतलहर के साथ ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर तक लगभग पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. वहीं, 29 और 30 दिसंबर को बारिश की संभावना है. जबकि 31 दिसंबर को एक बार फिर बादल का डेरा रहेगा. इसके बाद नए साल की शुरुआत में ही जोरदार ठंड का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, कोहरा का असर भी मौसम पर देखने को मिल रहा है.
Punjab | Dense fog envelops Amritsar as cold wave grips the city. Visuals from this morning. pic.twitter.com/MFgmMx8Vts
— ANI (@ANI) December 27, 2021
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. SAFAR के मुताबिक, दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 433 दर्ज किया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
Delhi's overall air quality is in the 'Severe' category with Air Quality Index at 433, as per SAFAR. pic.twitter.com/sJh1xQUf8F
— ANI (@ANI) December 27, 2021
उत्तर प्रदेश: उत्तर भारत में लोगों को भारी ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। तस्वीरें मुरादाबाद की हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2021
एक व्यक्ति ने बताया, "ठंड बहुत ज़्यादा है। गाड़ी चलाने में भी दिक़्क़त हो रही है। कोहरा इतना ज़्यादा है कि गाड़ी चलाते वक़्त पास की जगह भी साफ़ नहीं दिख रही है।" pic.twitter.com/cVPFxP9riH
#WATCH | Auli in Chamoli district of Uttarakhand receives snowfall. Visuals from early morning. pic.twitter.com/heuoPQB04j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2021
ये भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिम भारत में आज बारिश की संभावना, महाराष्ट्र में येलो अलर्ट, देखें मौसम की जानकारी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. होडल, नंदगांव, इगलास, सिकंदर राव, राया, हाथरस और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
#WATCH | Early morning visuals of the Badrinath shrine in Chamoli district of Uttarakhand as it receives snowfall. pic.twitter.com/A7XFZ8QPDn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 27, 2021
पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ गया है. खासकर हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम के बाद अब प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलविटटा में बर्फबारी जारी है. चोपता में इसी सीजन की आज दूसरी बर्फबारी हुई है. नये साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में चोपता पहुंच रहे हैं.