भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे के दौरान हरियाणा में सादुलपुर, पिलानी, कैथल, पलवल, मानेसर, सोहना, गुरुग्राम के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और दक्षिण, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, जट्टारी, औरंगाबाद के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी.
जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है.
Thunderstorm with light to moderate rain likely to occur at isolated places in Jaipur, Sikar, Bikaner, Dausa, Sawaimadhopur, Kaaruli, Churu, Jhunjhunu, Tonk, Ajmer, Nagaur, Pali,Jodhpur, Banswara, Dungarpur, Baran, Jhalawar, Bhilwara, Chittorgarh, Udaipur, Kota & Pratapgarh: IMD
— ANI (@ANI) September 3, 2020
कर्नाटक में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां 3 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी.
Monsoon is active over #Karnataka. Coastal districts are very likely to receive widespread rain from September 3- 7. Bengaluru city is also very likely to experience rainfall & thundershowers from September 3- 7: CS Patil, Indian Meteorological Department, Bengaluru pic.twitter.com/GwAQTLeJHm
— ANI (@ANI) September 3, 2020
केदारघाटी में भी मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से करीब 12 मोटरमार्ग को नुकसान हुआ है और उन्हें बंद करना पड़ा है. पहाड़ टूटने की वजह से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता- दुगलविटा को जोड़ने वाला वैकल्पिक मोटरमार्ग भी हफ्ते भर से बंद पड़ा है. रास्ते खराब होने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
गुजरात के पाटन में भी किसान बाढ़ से बर्बादी का रोना रो रहे हैं. सरकार का कहना है कि बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार ने मदद की है. लेकिन किसानों का कहना है कि सिर्फ 33 फीसदी किसानों को ही फसल की भरपाई की गई है जिसकी वजह से किसानों में नाराजगी बढ़ रही है.
देहरादून-मसूरी रोड पर पहाड़ के टूट के गिर जाने के बाद सड़क को खाली करने का काम जारी है.
Uttarakhand: Road clearance operation underway on Mussoorie-Dehradun road that has been blocked following a landslide near Bhatta Gaon. pic.twitter.com/Wbla8aFvYl
— ANI (@ANI) September 3, 2020
उत्तर प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज के निचले इलाकों में पानी भर गया है.
उत्तर प्रदेश: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज के निचले इलाकों में पानी भर गया है। एक स्थानीय ने बताया, "पानी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। झुग्गी-झोपड़ी वालों को रहने में बहुत दिक्कत हो रही है। आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है।" pic.twitter.com/S5Vd50nCQj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2020
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट पर शवजलाने में परेशानी हो रही है. जलस्तर बढ़ने की वजह से पितृपक्ष में लोग तर्पण भी छत से कर रहे हैं.
Varanasi: Ghats on the bank of river Ganga have submerged due to increase in water level of the river. pic.twitter.com/ruujHgaNnz
— ANI UP (@ANINewsUP) September 3, 2020
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत और जम्मू कश्मीर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
गुजरात के भरूच जिले में नर्मदा नदी का पानी छोड़े जाने से कई गांव में बाढ़ का पानी भर गया है. जिले के अंकलेश्वर और झगडीया तहसील में फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. सैकड़ों एकड़ में फसल बर्बाद हो गई है.
पहाड़ों की रानी मसूरी में पहाड़ दरकने और फिर टूटकर धराशायी होने रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा है. गलोगी धार के पास पहाडों का मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. कई मुसाफिर जो उस वक्त रास्ते पर थे उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. PWD की टीमें जेसीबी की मदद से रास्ता खाली करने में लगी हुई हैं.
राजस्थान के झालावाड़ में तांडव मचाती लहरें लोगों को डरा रही हैं. यहां एक युवक काफी देर तक लहरों के बीच फंसा रहा और फिर तेज बहाव का शिकार हो गया. पानी में डूबने के बाद उसकी लाश मिल गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी.
03.09.2020: 0730 IST: Light intensity rain would occur over and adjoining areas of Nazibabad during next two hours.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 3, 2020
नेपाल के बागलुंग में बुधवार को भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 से ज्यादा लोग लापता हो गए.
Nepal: At least 2 dead and more than 8 missing in flood and landslide incidents in Baglung late last night, following heavy rainfall. pic.twitter.com/STCM1Z4OR6
— ANI (@ANI) September 3, 2020
बिहार के छपरा में बाढ़ से हुई तबाही में खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसानों को जानवरों के लिए चारे का इंतजाम करना मुश्किल पड़ रहा है. कई किसान तो ऐसे हैं जो जानवरों का पेट भरने के लिए चारा खरीद कर खिलाने को मजबूर हैं.
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं. संगम के कई घाट भी बाढ़ में डूबे हैं. कुछ दुकानों और मकानों को भी बाढ़ ने अपनी जद में ले लिया है. वहीं, वाराणसी में भी गंगा किनारे कई घाट पानी में समा चुके हैं. मंदिर डूब गए हैं.