scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast Updates: गंगा के जलस्तर से संकट, यूपी में कई गांव डूबे

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 सितंबर 2020, 8:21 PM IST

देश के अलग-अलग हिस्से में कुदरत का कहर जमकर टूटा है. पहाड़ों पर टूटती चट्टानें बड़ी मुसीबत बनी हुई हैं जबकि कुछ राज्यों में बाढ़ का प्रकोप अब भी जारी है. जिन राज्यों में बाढ़ का पानी उतरना शुरू हुआ है वहां तबाही ही तबाही दिखाई पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

Weather Updates (तस्वीर- वाराणसी में डूबे मंदिर) Weather Updates (तस्वीर- वाराणसी में डूबे मंदिर)

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड, हिमाचल, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलर्ट
  • रेगिस्तान से लेकर पहाड़ तक देश में भारी बारिश से तबाही
  • केदारघाटी में बारिश और भूस्खलन से 12 मोटरमार्ग बंद
  • संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियां उफान पर
3:05 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश की आशंका

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटे के दौरान हरियाणा में सादुलपुर, पिलानी, कैथल, पलवल, मानेसर, सोहना, गुरुग्राम के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और दक्षिण, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, जट्टारी, औरंगाबाद के अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. 

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में आंधी-पानी की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है.

1:13 PM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में छाया मॉनसून

Posted by :- Ajit Tiwari

कर्नाटक में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां 3 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी.

12:43 PM (4 वर्ष पहले)

केदारघाटी में गांवों का संपर्क टूटा

Posted by :- Ajit Tiwari

केदारघाटी में भी मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से करीब 12 मोटरमार्ग को नुकसान हुआ है और उन्हें बंद करना पड़ा है. पहाड़ टूटने की वजह से प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता- दुगलविटा को जोड़ने वाला वैकल्पिक मोटरमार्ग भी हफ्ते भर से बंद पड़ा है. रास्ते खराब होने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. 

Advertisement
12:41 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में सड़क पर किसान

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात के पाटन में भी किसान बाढ़ से बर्बादी का रोना रो रहे हैं. सरकार का कहना है कि बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार ने मदद की है. लेकिन किसानों का कहना है कि सिर्फ 33 फीसदी किसानों को ही फसल की भरपाई की गई है जिसकी वजह से किसानों में नाराजगी बढ़ रही है.  

11:49 AM (4 वर्ष पहले)

मसूरी में टूटे पहाड़

Posted by :- Ajit Tiwari

देहरादून-मसूरी रोड पर पहाड़ के टूट के गिर जाने के बाद सड़क को खाली करने का काम जारी है.

11:07 AM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज के निचले इलाकों में भरा पानी

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज के निचले इलाकों में पानी भर गया है. 

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

वाराणसी में छत से तर्पण कर रहे लोग

Posted by :- Ajit Tiwari

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट पर शवजलाने में परेशानी हो रही है. जलस्तर बढ़ने की वजह से पितृपक्ष में लोग तर्पण भी छत से कर रहे हैं.

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत और जम्मू कश्मीर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement
9:45 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात के कई गांवों में बाढ़

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात के भरूच जिले में नर्मदा नदी का पानी छोड़े जाने से कई गांव में बाढ़ का पानी भर गया है. जिले के अंकलेश्वर और झगडीया तहसील में फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. सैकड़ों एकड़ में फसल बर्बाद हो गई है. 

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

मसूरी में टूटकर गिरे पहाड़

Posted by :- Ajit Tiwari

पहाड़ों की रानी मसूरी में पहाड़ दरकने और फिर टूटकर धराशायी होने रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा है. गलोगी धार के पास पहाडों का मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है.  कई मुसाफिर जो उस वक्त रास्ते पर थे उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. PWD की टीमें जेसीबी की मदद से रास्ता खाली करने में लगी हुई हैं. 

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

झालावाड़ में बह गया युवक

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान के झालावाड़ में तांडव मचाती लहरें लोगों को डरा रही हैं. यहां एक युवक काफी देर तक लहरों के बीच फंसा रहा और फिर तेज बहाव का शिकार हो गया. पानी में डूबने के बाद उसकी लाश मिल गई है. 
 

9:41 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी के इस इलाके में बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के मुताबिक अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी. 

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

नेपाल में 2 की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari

नेपाल के बागलुंग में बुधवार को भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में 2 लोगों की मौत हो गई और 8 से ज्यादा लोग लापता हो गए.

 

Advertisement
9:37 AM (4 वर्ष पहले)

छपरा में बाढ़ से तबाही

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार के छपरा में बाढ़ से हुई तबाही में खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में  किसानों को जानवरों के लिए चारे का इंतजाम करना मुश्किल पड़ रहा है. कई किसान तो ऐसे हैं जो जानवरों का पेट भरने के लिए चारा खरीद कर खिलाने को मजबूर हैं.  

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर

Posted by :- Ajit Tiwari

संगम नगरी प्रयागराज में  गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं. संगम के कई घाट भी बाढ़ में डूबे हैं. कुछ दुकानों और मकानों को भी बाढ़ ने अपनी जद में ले लिया है. वहीं, वाराणसी में भी गंगा किनारे कई घाट पानी में समा चुके हैं. मंदिर डूब गए हैं.

Advertisement
Advertisement