scorecardresearch
 

तूफान का कोई अलर्ट नहीं, फिर भी क्यों तैयारियों में जुटा यह राज्य?

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बीच ओडिशा सरकार ने संभावित चक्रवात को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने चक्रवात का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. आखिर क्यों मौसम विभाग के बिना अलर्ट जारी किए ही ओडिशा सरकार ने चक्रवात से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं?

Advertisement
X
Odisha preparing for possible cyclone (Representational Image)
Odisha preparing for possible cyclone (Representational Image)

एक तरफ धीरे-धीरे मॉनसून की विदाई हो रही है तो दूसरी तरफ कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, ओडिशा सरकार ने अधिकारियों को अगले दो महीने के लिए संभावित चक्रवात के लिए तैयारियां करने का आदेश दिया है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से ओडिशा में चक्रवात की कोई बात नहीं कही गई है. आइए जानते हैं क्यों बिना किसी अलर्ट के ओडिशा सरकार चक्रवात के लिए तैयारी करने की बात कह रही है.

Advertisement

मुख्य सचिव एससी मोहापात्रा ने सोमवार को राज्य स्तरीय चक्रवात तैयारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि ओडिशा को अक्टूबर और नवंबर में और कभी-कभी 15 दिसंबर तक भी गंभीर चक्रवाती तूफान का सामना करना पड़ता है. राज्य में इस ढाई महीने को ‘‘चक्रवात का मौसम’’ माना जाता है. मोहापात्रा ने आगे बताया कि आमतौर पर मॉनसून की विदाई के दौरान अक्टूबर और नवंबर में ओडिशा को चक्रवात के प्रकोप को झेलना पड़ता है. उनकी मानें तो ओडिशा की भौगोलिक स्थिति और जलवायु परिवर्तन के कारण 2019 के बाद से गर्मियों के सीजन में भी चक्रवात की घटनाएं हुई हैं. 

बैठक में शामिल हुए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 15 दिनों तक इस तरह के किसी भी चक्रवात का पूर्वानुमान नहीं किया है. हालांकि, चक्रवाती तूफान के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी व्यवस्था करने को कहा है. 

Advertisement

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी नलकूप चालू हालत में रहें. वहीं, उन्होंने अधिकारियों से गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की एक सूची तैयार करने को भी कहा है ताकि आपात स्थिति में उनकी आसानी से पहचान की जा सके और जरूरत पड़ने पर उनका आसानी से रेस्क्यू किया जा सके. 

उन्होंने अधिकारियों को दवाओं के भंडारण और एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों को पूरी तैयारी में रहने का भी निर्देश दिया है. बता दें, बैठक में विभिन्न विभागों के सचिवों और दमकल सेवा, ओडिशा आपदा मोचन बल (ओडीआरएएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने भाग लिया था. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement