
मार्च का आधा महीना बीत चुका है और होली का त्योहार भी गुजर चुका है. होली के बाद आमतौर पर गर्मी की शुरुआत हो जाती है और अब ऐसा हो भी रहा है. देशभर के अधिकतक इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है. हालांकि कई राज्यों में खतरनाक गर्मी सताने लगी है. हालात ये हैं कि लू चलने लगी है और आज (17 मार्च) भीषण लू की चेतावनी है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में तेज हवाओं और बिजली का अलर्ट
असम एवं मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटा) के साथ तूफान तथा बिजली गिरने की संभावना है और अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तथा केरल एवं माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.
लू से भीषण लू की चेतावनी
ओडिशा में कई स्थानों पर लू से लेकर भीषण लू की स्थिति होने की संभावना है. झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्र, तेलंगाना और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है.
यहां रहेंगी गर्म रातें
झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है. तटीय गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज से दिन के समय तेज़ सतही हवाएँ चलेंगी. यहां भी हल्के-हल्के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.